बॉलीवुड के कौन से आइडियल कपल थे जो अब सा...

R

| Updated on July 19, 2019 | Entertainment

बॉलीवुड के कौन से आइडियल कपल थे जो अब साथ नहीं है?

1 Answers
676 views
A

@aayushisharma7131 | Posted on July 24, 2019

Bollywood ने हमे बहुत सी ऐसी जोड़ियां दी है, जिनको हम ideal couple कह सकते है, लेकिन किसी न किसी वजह से इनका ब्रेकअप हो गया जो पूरे बॉलीवुड और दर्शकों के लिए किसी शॉक से कम नहीं था | अब चाहे वो जॉन-बिपाशा हो या ऋतिक और सुज़ैन, कुछ Bollywood couples वाक़ई में made for each other लगते थे , पर अफ़सोस इनका साथ हमेशा का नहीं था |



Loading image...

courtesy -BollywoodShaadis.com

आज हम आपको ऐसे ही 5 ex power couples के बारे में बताएँगे |

1. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
रणबीर और दीपिका ने Bollywood में एंट्री एक ही वक़्त पर की थी, और दोनों की ही दूसरी मूवी, बचना ऐ हसीनो, एक दूसरे के opposite थी| तभी से इन दोनों ने dating start की, और Deepika ने रणबीर के नाम का tattoo भी करवाया| पर अफ़सोस इनका साथ ज़ादा दूर तक नहीं था| They broke up as रणबीर started dating कटरीना कैफ| पर आज भी ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त है|


2. कुशल टंडन और गौहर खान
ये दोनों Bigg Boss की वजह से एक दूसरे के करीब आये, और देखते ही देखते सभी को Relationship Goals देने लग गए| जब तक दोनों इस reality show में थे, उन्होंने एक दूसरे को डेट किया| Bigg Boss ख़त्म होने के कुछ महीने बाद तक गौहर और कुशल साथ रहे लेकिन ये relationship फिर महज़ public के enjoy करने लायक तमाशा बन गयी और इनका break up हो गया |





3. करीना कपूर और शहीद कपूर
भले ही ये दोनों आज अपने अपने partners के साथ बेहद खुश हो, लेकिन इस बात को नाकारा नहीं जा सकता की ये एक समय पर Bollywood की sweetest जोड़ियों में से एक हुआ करती थी| Jab We Met में दोनों की chemistry देखकर तो ये confirm हो गया था के करीना और शहीद made for each other है |


4. मलाइका अरोरा खान और अरबाज़ खान
अरबाज़ और मलाइका ने 1998 में, 5 साल के relationship के बाद शादी की| लेकिन अब दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त है| दोनों अब भी एक दूसरे को अच्छा दोस्त मानते है, लेकिन मलाइका अरोरा जल्द ही अर्जुन कपूर से शादी करने वाली है|


5. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे
इस लिस्ट का last but not the least power couple, सुशांत और अंकिता ने serial पवित्र रिश्ता में साथ काम किया and they fell madly in love with each other. पर सुशांत सिंह राजपूत की immediate success के बाद से ही दोनों के बीच दूरियां आने लगी और finally दोनों का breakup हो गया|



0 Comments