Media specialist | पोस्ट किया
छोटे परदे की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उतनी है गुस्से वालो लगती हैं । इसलिए उन्हें रोल भी ऐसे ही मिलते हैं जिससे उनका गुस्से वाला चेहरा उनके अभिनय पर चार चाँद लगा देता है । आज हम ऐसी ही कुछ छोटे परदे की अभिनेत्री की बात कर रहे हैं जिनका गुस्से वाला चेहरा ही उनके अभिनय की सबसे बड़ी पहचान हैं ।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
आज हम आपको ऐसी ही कुछ छोटे परदे की गुस्से वाली एक्ट्रेस की बात करे तो इनका गुस्से वाला चेहरा ही उनके अभिनय की सबसे बड़ी पहचान बताती हैं।“ये हैं मोहब्बतें” सीरियल में आने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका उर्फ़ जो इशिता भल्ला का किरदार निभाने वाली इशी माँ क़ो सभी लोग जानते है,दिव्यांका उर्फ़ जब भी गुस्से में होती हैं, उनके गुस्से क़ो देकर कर उनके फेन्स उनकी इसी अदा पर और भी ज्यादा फ़िदा हो जाते है।
0 टिप्पणी