Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


हीना खान

Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया |


छोटे परदे की कौन सी एक्ट्रेस सबसे गुस्से वाली है ?


2
0




Media specialist | पोस्ट किया


छोटे परदे की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उतनी है गुस्से वालो लगती हैं । इसलिए उन्हें रोल भी ऐसे ही मिलते हैं जिससे उनका गुस्से वाला चेहरा उनके अभिनय पर चार चाँद लगा देता है । आज हम ऐसी ही कुछ छोटे परदे की अभिनेत्री की बात कर रहे हैं जिनका गुस्से वाला चेहरा ही उनके अभिनय की सबसे बड़ी पहचान हैं ।


1. दिव्यांका त्रिपाठी :-
“ये हैं मोहब्बतें” सीरियल में आने वाली ने दिव्यांका उर्फ़ इशिता भल्ला उर्फ़ इशी माँ को कौन नहीं जानता । दिव्यांका जब भी गुस्से में नज़र आती हैं उन पर उनके फैन को उतना ही प्यार आता है ।

Letsdiskuss (Courtesy : patrika )

2. अदा खान :-
धारावाहिक “नागिन” में शेषा का किरदार निभाने अभिनेत्री अदा खान जो की बहुत खूबसूरत हैं और वह गुस्से में और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है ।

(Courtesy : Storgram )

3. लवीना टंडन :-
zee TV के प्रसिद्द सीरियल "जोधा-अकबर" में लवीना ने रुकैया बेगम का किरदार निभाया था वह जब भी सीरियल में गुस्सा होती थी तो उनकी खूबसूरती और बढ़ जाती थी ।

(Courtesy : filmibeat )

4. सृति झा :-
“कुमकुम भाग्य” में प्रज्ञा का किरदार निभाने वाली सृति झा का गुस्से वाला लुक दिल को छू जाता है ।

(Courtesy : FilmiBeat )

5. जेनिफर विंगेट :-
खूबसूरती और गुस्से में जेनिफर विंगेट का कोई तोड़ नहीं । इनका गुस्सा इनके चेहरे पर बहुत सूट करता है ।

(Courtesy : India Today )



1
0

Occupation | पोस्ट किया


आज हम आपको ऐसी ही कुछ छोटे परदे की गुस्से वाली एक्ट्रेस की बात करे तो इनका गुस्से वाला चेहरा ही उनके अभिनय की सबसे बड़ी पहचान बताती हैं।“ये हैं मोहब्बतें” सीरियल में आने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका उर्फ़ जो इशिता भल्ला का किरदार निभाने वाली इशी माँ क़ो सभी लोग जानते है,दिव्यांका उर्फ़ जब भी गुस्से में होती हैं, उनके गुस्से क़ो देकर कर उनके फेन्स उनकी इसी अदा पर और भी ज्यादा फ़िदा हो जाते है।

Letsdiskuss


0
0

');