कौन सी पार्ट टाइम जॉब से लाखों रूपए कमा ...

| Updated on July 11, 2023 | Education

कौन सी पार्ट टाइम जॉब से लाखों रूपए कमा सकते हैं ?

5 Answers
1,178 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on December 11, 2018

आज के समय में कौन पैसा नहीं कामना चाहता | सभी लोग पैसा कामना चाहते हैं | कुछ लोग अपनी नौकरी से खुश होते हैं, पर कुछ लोग अपनी नौकरी के बाद कुछ अलग काम करना चाहते हैं | जो लोग नौकरी के बाद भी पैसा कामना चाहते वो लोग अक्सर पार्ट टाइम काम करना चाहते हैं | आज आपको कुछ पार्ट टाइम जॉब्स के बारें में बताते हैं, जो आप अपनी जॉब के साथ भी कर सकते हैं |


- अगर आपको तस्वीरें लेने का शौक है, तो आप फ्रीलांसिंग फोटोग्राफर बन सकते हैं | आप किसी भी प्रोडक्ट की फोटो लेकर उसका प्रमोशन कर सकते हैं | इससे आपको उन वेबसाइट पर पार्ट टाइम जॉब मिल सकती हैं, जहां पर कंपनी अपना प्रमोशन करवाना चाहती है |

- अगर आप अच्छा लिखते हैं या शब्दों को समझने की शक्ति आप में अच्छी है,तो आप फ्रीलांसिंग कंटेंट लिख सकते हैं | आप कॉपी एडिटर या राइटर का काम कर सकते हैं | आप अपनी जॉब के साथ-साथ ये काम आसानी से कर सकते हैं |

- अगर आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में अच्छी समझ रखते हैं, तो आप ट्रांसलेशन के क्षेत्र में जा सकते हैं, जहां पर आपकी कमाई अच्छी हो सकती है |

- आपको अगर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की अच्छी जानकारी है,तो आप सॉफ्टवेयर डेवलपर के साथ पार्ट टाइम काम करवा सकते हैं |

- अगर आप कंप्यूटर का थोड़ा बहुत ज्ञान रखते हैं, तो आप कंप्यूटर में डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं | इसके लिए आपको MS_Office आना चाहिए |

- अगर आपको साइन लैंग्वेज आती है, तो आप उन उन बच्चों को पढ़ा सकते हैं, जो बोल और सुन नहीं सकते |

Loading image...

ब्लडवुड ट्री की क्या खास बात है ? जानने के लिए नीचे link पर click करें -

0 Comments

@rahulashrivastava3892 | Posted on December 27, 2018

कई ऐसी पार्ट टाइम जॉब है, जिससे आप पैसा कमा सकते हैं |


1 - आप बच्चों को घर पर कोचिंग पढ़ा सकते हैं |

2 - आप अगर अच्छा डांस जानते हैं तो आप बच्चों को डांस सीखा सकते हैं |

3 - कुछ लोग घर में कुछ सजावट का सामना बनाते हैं, आप उसकी सेल कर सकते हैं |

4 - आप सजावट के लिए प्रयोग किये जाने वाली चीज़ें बनाना सीखा सकते हैं |

5 - आप अगर अच्छा व्यंजन बनाने में माहिर है, तो आप इसकी क्लास दे सकते हैं |


Loading image...
(Courtesy : AajTak )

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on July 24, 2022

बहुत सी ऐसी पार्ट टाइम जॉब है जिनको करके आप लाखो रूपये कमा सकते है -

डिलवरी बॉय की जॉब -

आप पार्ट टाइम जॉब करना चाहते तो डिलवरी बॉय की जॉब कर सकते है, क्योंकि बहुत सी कंपनी अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करती है, ऑनलाइन ऑर्डर पहुंचाने के लिए डिलवरी बॉय की जरूरत पड़ती है तो आप इन कम्पनियो जैसे -मीसो, फिल्पकार्ड, अमेज़ॉन आदि मे डिलवरी बॉय की जॉब करके आप 1-2महीने के अंदर आप लाखो रूपये कमा सकते है।

कंटेंट राइटिंग वर्क -

आप पार्ट टाइम जॉब के तौर पर ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल, लैपटॉप की मदद से कंटेंट राइटिंग वर्क करके महीने का 10हज़ार से 15हज़ार रूपये तक कमा सकते है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 25, 2022

क्या आप भी पार्ट टाइम जॉब करके लाखों रुपए कमाने की सोच रहे हैं तो मैं आज यहां पर आपको बताऊंगी की आप घर पर रहकर कौन-कौन सी पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं जिससे आप महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग जैसा कि आप सभी पढ़े लिखे व्यक्ति तो होंगे ही तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है आप घर पर रहकर ब्लॉग लिख कर महीने में कम से कम 20 से ₹25000 कमा सकते हैं।

दूसरा है कोचिंग सेंटर आप अपने घर पर अपने पसंदीदा सब्जेक्ट की कोचिंग सेंटर खोल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके अलावा यदि आपने डांस आता है तो आप डांस की क्लासेस खोलकर महीने में मोटी कमाई कर सकते हैं, इस तरह से कई सारे काम है जो कि पार्ट टाइम जॉब की तरह आप कर सकते हैं।Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 10, 2023

ऑनलाइन टीचिंग -

आप पार्ट टाइम जॉब करके पैसा कमाने चाहते है तो घर बैठे ऑनलाइन टीचिंग जॉब करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको यूट्यूब मे अपना चैनल बनाकर उसमे ऑनलाइन टीचिंग और कौन -कौन से सब्जेक्ट पढ़ा सकते है अपना मोबाइल नंबर आदि सब की जानकारी आप यूट्यूब चैनल मे डाल सकते है और ज़ब बच्चे यूट्यूब मे आपका चैनल देखेंगे और वहां से आपके नंबर मे कॉन्टेक्ट करेंगे और ऑनलाइन टीचिंग के लिए बोलेगे ऐसे ही आपसे 10से 50बच्चे ऑनलाइन कोचिंग लेगे तो आप महीने का 1-2महीने मे 1से 2लाख रूपये आराम से कमा लेगे।Loading image...

0 Comments