आयुष्मान खुराना पर कौन सी फिल्म की कहानी...

R

| Updated on March 14, 2019 | Entertainment

आयुष्मान खुराना पर कौन सी फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगा ?

1 Answers
1,146 views
K

@komalverma6596 | Posted on March 14, 2019

इन दिनों बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर आयुष्मान खुराना बहुत चर्चा में चल रहे है और उनके चर्चा में चलने की वजह यह है कि उन पर " अंधाधुन " और " बधाई हो " फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगा है | साल 2018 में 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' आयुष्मान की सबसे हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी जिसकी वजह से आयुष्मान को खूब सरहाना भी मिली, लेकिन इन्ही सुपर हिट फिल्मों की वजह से अब वह कानूनी पचड़ों में पड़ गए हैं |


Loading image... (courtesy-bollywoodhungama)

आपको बता दें की यह पूरा मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक पहुंच चुका है ,और इस विवाद की शरुआत आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म " बाला " से खड़ा हुआ जब इस फिल्म के डायरेक्टर सुधीर मिश्रा के रह चुके असिस्टेंट कमलकांत चंद्रा ने फिल्म 'बाला' के लीड एक्टर आयुष्मान खुराना, प्रोड्यूसर दिनेश विजन और डायरेक्टर अमर कौशिक पर उनकी फिल्म 'विग' की कहानी चुराने का आरोप लगाया |

Loading image... (courtesy-Times Now Hindi)

कमलकांत ने अपने एक इंटरव्यू में बताया आयुष्मान से उनकी मुलाकात फिल्म 'बरेली की बर्फी' की शूटिंग पर हुई थी और वह वहां राजकुमार राव से मिलने आएं थे, और वहां पर वह पहली दफा आयुष्मान से मिले , और उसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म की कहानी वॉट्सऐप्प के जरिये आयुष्मान से शेयर की और उन्हें कहानी बहुत पसंद आयी | लेकिन उसके बाद से आयुष्मान ने जवाब देना बंद कर दिया और अचानक उनसे सभी संपर्क तोड़ दिया | लेकिन पूरे मामले पर अब तक आयुष्मान खुराना की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आयी है जिसकी वजह से अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता की क्या सच है और क्या झूट है|


0 Comments