| पोस्ट किया
ट्विटर के बारे में तो आप सभी नहीं सुनाई होगा जी हां दोस्तों टि्वटर की स्थापना 21 मार्च 2006 को अमेरिका से की गई थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्विटर का मालिक कौन है नहीं जानते होंगे आइए हम आपको बताते हैं। ट्विटर के मालिक का नाम जैक डोर्सी, बिज स्टोन, नूह ग्लास, इसके अलावा ईवाम बिलियंस है। दोस्तों ट्विटर एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसे दुनिया भर में सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाता है। दुनिया भर में ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 350 मिलियन से भी अधिक है।
और पढ़े- अल्टीना शिनासी कौन है?
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
ट्विटर कंपनी का मालिक जैक डोर्सी, बिज़ स्टोन, नूह ग्लास और इवान विलियम्स को माना जाता है।ट्वीटर की शुरुआत सर्वप्रथम 21 मार्च 2006 को सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, अमेरिका मे हुआ था। ट्विटर सोशल नेटवर्किंग साईट है जिसे दुनियाभर में बहुत सारे लोगो इस्तेमाल करते है, अगर ट्विटर के यूजर्स की बात की जाये तो लगभग 350 मिलियन एक्टिव यूजर्स ट्विटर यूज़ करते है जिसमें सबसे ज्यादा बड़े -बड़े सेलेब्रिटी और राजनीति लोग ट्विटर चलाते है।
0 टिप्पणी