मौनी रॉय को बोले चूड़ियां फिल्म से बाहर ...

| Updated on July 15, 2019 | Entertainment

मौनी रॉय को बोले चूड़ियां फिल्म से बाहर करने के बाद किसे कास्ट किया गया?

1 Answers
726 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on July 15, 2019

इन दिनों मौनी रॉय पूरे बॉलीवुड में चर्चा का विही बनी हुई है और इस बात में कोई शक नहीं है की यह उनकी लाइफ की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज में से होने वाली है | बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द अपकमिंग फिल्म बोले चूड़ियां में नजर आने वाले हैं, इससे पहले फिल्म में पहले नवाज एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ रोमांस करने वाले थे हालांकि अब वो फिल्म से बाहर हो चुकी हैं। मेकर्स ने मौनी पर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार का आरोप लगाया और उनसे यह मौका वापस ले लिया |


Loading image...

courtesy -Mouni Roy Opts Out from the film Bole Chudiyan


मेकर्स का कहना था कि मौनी रॉय डेट्स को लेकर काफी परेशान कर रही थीं। अब खबर सामने आई हैं कि नवाजुद्दीन के साथ फिल्म बोले चूड़ियां में बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया नजर आएंगी। अब पहली बार फिल्म से मौनी राय को निकाले जाने पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बात की है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। हमें ऐसी बातों से परेशान नहीं होना चाहियें | एक वेबसाइट से बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'मैं फिल्म में एक एक्टर के तौर पर काम कर रहा हूं। बस यही कह सकता हूं कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। ये टेक्नीकल चीजें मैं नहीं जानता हूं। प्रोड्यूसर के साथ कई सारी टेक्नीकल चीजें होती हैं जिन्हें हम नहीं जान सकते हैं। मैं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं।'
Loading image...
courtesy-newstrackenglish
बोले चूड़ियां टीम में शामिल होने के बाद तमन्ना भाटिया ने भी खास बातचीत की है। उन्होंने कहा, 'मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहुत बड़ी फैन हूं। फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं कि मुझे उनके अपोजिट कास्ट किया जा रहा है। ये बड़ी बात है कि मैं उनके साथ अब फिल्म में करने जा रही हूं।'

फिल्म बोले चूड़ियां एक लव स्टोरी फिल्म है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक चूड़ी बेचनेवाले का कैरेक्टर प्ले करेंगे। इस किरदार के लिए नवाज ने हाल ही में अपनी आवाज में एक रैप सॉन्ग स्वैगी चूड़ियां भी रिकॉर्ड किया है। बता दें, फिल्म को शमास सिद्दीकी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसकी शूटिंग इसी महीने के आखिर में राजस्थान के मांडवा में शुरू होगी।


0 Comments