एमिली शेंकल कौन थीं, सुभाष चंद्र बोस से कैसे मिलीं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

| पोस्ट किया |


एमिली शेंकल कौन थीं, सुभाष चंद्र बोस से कैसे मिलीं?


2
0




Occupation | पोस्ट किया


वर्ष 1934 में जब नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ऑस्ट्रिया में अपना इलाज कराने के लिए वहां पर रुके हुये थे,उस समय उन्हें अपनी पुस्तक लिखने के लिए एक अंग्रेजी जानने वाले टाइपिस्ट की जरूरत थी, तभी नेता जी सुभाषचंद्र बोस के एक मित्र ने एमिली शेंकल से उनकी मुलाकात करावा दी, एमिली ने सुभाषचन्द्र बोस की पुस्तक लिखने मे बहुत मदद की,एमिली के पिता बहुत ही प्रसिद्ध पशु चिकित्सक थे।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


चलिए हम आपको बताते हैं कि एमिली सेंकल कौन थी और सुभाष चंद्र बोस को कैसे मिली?

यह बात सन 1934 की है जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस अपने इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे और उन्हें वहां पर कई दिनों तक रुकना भी पड़ा था तभी उन्हें अपनी पुस्तक लिखने के लिए एक अंग्रेजी जानने वाले व्यक्ति की जरूरत थी उसी समय नेताजी सुभाष चंद्र बोस के एक मित्र ने एमिली शेंकल से उनकी मुलाकात करवा दी। तभी एमली सेंकल ने सुभाष चंद्र बोस जी की पुस्तक लिखने में खूब मदद की थी। तभी से दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी हो गई थी।Letsdiskuss


0
0

');