(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया | खेल
Blogger | पोस्ट किया
हम जानते है की हमारे देश में अभी भी स्पोर्ट्स का इतना कल्चर नहीं है। फिर भी पिछले कुछ सालो में हमने काफी ऐसे खिलाडी देखे ही जिन्होंने अपनी महेनत और काबिलियत के दम पर अपने क्षेत्र में एक अलग ही जगह बनाई है और ऐसे ही खिलाडियों ने इतिहास बनाया है। इन्ही चंद खिलाड़ियोंमे से एक है पुलेला गोपीचंद। बैंडमिंटन की दुनिया के यह खिलाड़ी ने खेल के प्रति अपनी रूचि और लगाव के चलते इस खेल में वो ऊंचाई हांसिल की है की आज बैडमिंटन की दुनिया में उन्हें एक रोल मॉडल माना जाता है।
0 टिप्पणी