सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हमें कई चीजें नई देखने को मिलती है तो कहीं नई नई खबरों की हमें जानकारी मिलती है। आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है मैं अपनी हर एक्टिविटी सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों को इसकी जानकारी देता है।
अगर हम सोशल मीडिया के दूसरेे पहलू पर नजर डाली तो यहांकाफी गलत गलत उड़ती है और यह कभीी भी के बारे में गलत पोस्ट डाल दी जाती है इससे इंसान की सेल्फ रिस्पेक्टट पर ठेस पहुंचती है। अगर हम दूसरी तरफ से कह दो सोशल मीडिया पर लोग कििसी भी नेता या राजनेता के खिलाफ कुछ भी बोल सकतेे हैं बस यह कानून के दायरे में रहकर बोले। सोशल मीडिया पर लोकतंत्र का भरपूर इस्तेमाल होता है इसीलिए जाने-माने एक अभिनेता अमिताभ बच्चन जी सोशल मीडिया को नई पीढ़ी की परमाणु बम मानतेे हैं। जिस प्रकार परमाणु बम फटते हैं और उसका असर होता है उसी प्रकार सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट का असर भी एक परमाणु बम केेेेेे फटने के समान होता है।