Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


तृष्णा भट्टाचार्य

Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया |


सोशल मीडिया को नई पीढ़ी का परमाणु बम क्यों मानते हैं अमिताभ बच्चन?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


बॉलीवुड के महानायक मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि सोशल मीडिया नई पीढ़ी का एटम बम है क्योंकि यह आज के युवाओं के लिए एक ऐसा जरिया बन गया है जिससे वह किसी भी विषय पर अपने दृष्टिकोण को रखने की क्षमता है, चाहें वह राजनीतिक हो या कुछ और यही वजह है कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया को नई पीढ़ी का एटम बम कहा |


महानायक मेगास्टार मिस्टर बच्चन ने सोशल मीडिया को लेकर अपने विचार के बारे में अपने ब्लॉग के ज़रिये बताया कि अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर 3.69 करोड़ लोग फॉलो करते हैं, इंस्टाग्राम पर 1.26 करोड़ यूजर्स उनके फॉलोअर्स हैं और उनके ऑफिशियल फेसबुक अकांउट पर 3 करोड़ से ज्यादा लाइक्स हैं, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया आधुनिक पीढ़ी का एटम बम है | इसके पास दुश्मनों के प्रति ठंडी प्रतिक्रिया जाहिर करने की क्षमता है और यह उन्हें घुटनों के बल मांफी मांगने पर ला सकता है |

अपने ब्लॉग में सदी के महानायक ने यह भी कहा कि दुनिया में 7 अरब करोड़ से ज्यादा लोगों के पास यह क्षमता है कि वह राजनीतिक या किसी अन्य मुद्दे को लेकर अपनी राय जाहिर कर सकते हैं और महाद्वीपों के पार इसे फैलाने के आदी हो चुके हैं यह एक डरावनी आखिरी चुनौती है |"

अगर बॉलीवुड में काम की बात करें तो आने वाले समय में अमिताभ बच्चन अयन मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे | इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं |

Letsdiskuss (Courtesy : dnaindia )



0
0

| पोस्ट किया


सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हमें कई चीजें नई देखने को मिलती है तो कहीं नई नई खबरों की हमें जानकारी मिलती है। आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है मैं अपनी हर एक्टिविटी सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों को इसकी जानकारी देता है।
अगर हम सोशल मीडिया के दूसरेे पहलू पर नजर डाली तो यहांकाफी गलत गलत उड़ती है और यह कभीी भी के बारे में गलत पोस्ट डाल दी जाती है इससे इंसान की सेल्फ रिस्पेक्टट पर ठेस पहुंचती है। अगर हम दूसरी तरफ से कह दो सोशल मीडिया पर लोग कििसी भी नेता या राजनेता के खिलाफ कुछ भी बोल सकतेे हैं बस यह कानून के दायरे में रहकर बोले। सोशल मीडिया पर लोकतंत्र का भरपूर इस्तेमाल होता है इसीलिए जाने-माने एक अभिनेता अमिताभ बच्चन जी सोशल मीडिया को नई पीढ़ी की परमाणु बम मानतेे हैं। जिस प्रकार परमाणु बम फटते हैं और उसका असर होता है उसी प्रकार सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट का असर भी एक परमाणु बम केेेेेे फटने के समान होता है।
LetsdiskussSmiley face


0
0

');