कुत्ता पेशाब करने से पहले जगह को सूंघता क्यों है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया | शिक्षा


कुत्ता पेशाब करने से पहले जगह को सूंघता क्यों है?


28
0




Occupation | पोस्ट किया



ऐसी जगहों पर पेशाब करने से पहले कुत्ते उस जगह क़ो सूंघते है फिर उस जगह क़ो सूंघ कर पेशाब करते है इससे दूसरे कुत्तों के लिए अपनी गंध छोड़ जाते हैं। इतना ही नहीं इस गंध को कुत्ते अपने रास्ते की पहचान के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं।दरअसल कुत्ते पेशाब करने के लिए ऐसी जगह को तरजीह देते हैं, जो सीधा खड़ा हो। इससे उनका निशाना सटीक बैठता है और वह अच्छे से हल्के हो लेते है।Letsdiskuss


14
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आपने देखा होगा कि जब भी कुत्ता पेशाब करता है तो पहले उस जगह को सूंघ लेता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुत्ता ऐसा क्यों करता है। शायद आपको मालूम नहीं होगा चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण। कुत्ता ऐसा इसलिए करता है कि ऐसी जगह पर पेशाब करने से पेशाब की गंध छूट जाती है जिस वजह से जब वहां से दूसरा कुत्ता गुजरता है तो उसे रास्ते का मालूम पता चल जाता है कि इसी रास्ते से हमारा साथी गुजरा है। इससे कुत्ते को रास्ता मालूम चल जाता है।Letsdiskuss


14
0

');