कुत्ता पेशाब करने से पहले जगह को सूंघता ...

logo

| Updated on March 21, 2023 | Education

कुत्ता पेशाब करने से पहले जगह को सूंघता क्यों है?

2 Answers
415 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on March 17, 2023


ऐसी जगहों पर पेशाब करने से पहले कुत्ते उस जगह क़ो सूंघते है फिर उस जगह क़ो सूंघ कर पेशाब करते है इससे दूसरे कुत्तों के लिए अपनी गंध छोड़ जाते हैं। इतना ही नहीं इस गंध को कुत्ते अपने रास्ते की पहचान के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं।दरअसल कुत्ते पेशाब करने के लिए ऐसी जगह को तरजीह देते हैं, जो सीधा खड़ा हो। इससे उनका निशाना सटीक बैठता है और वह अच्छे से हल्के हो लेते है।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 21, 2023

दोस्तों आपने देखा होगा कि जब भी कुत्ता पेशाब करता है तो पहले उस जगह को सूंघ लेता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुत्ता ऐसा क्यों करता है। शायद आपको मालूम नहीं होगा चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण। कुत्ता ऐसा इसलिए करता है कि ऐसी जगह पर पेशाब करने से पेशाब की गंध छूट जाती है जिस वजह से जब वहां से दूसरा कुत्ता गुजरता है तो उसे रास्ते का मालूम पता चल जाता है कि इसी रास्ते से हमारा साथी गुजरा है। इससे कुत्ते को रास्ता मालूम चल जाता है।Loading image...

0 Comments
कुत्ता पेशाब करने से पहले जगह को सूंघता क्यों है? - letsdiskuss