क्यों सेफ है अमेरिका के वाइट हाउस का वो बंकर जहाँ दंगो के लोगो से बचने के लिए ट्रम्प को छुपना पड़ा ? आखिर ऐसा क्या है उसमे ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satindra Chauhan

@letsuser | पोस्ट किया |


क्यों सेफ है अमेरिका के वाइट हाउस का वो बंकर जहाँ दंगो के लोगो से बचने के लिए ट्रम्प को छुपना पड़ा ? आखिर ऐसा क्या है उसमे ?


0
0




@letsuser | पोस्ट किया


हम सब ये अछि तरह से जानते है की अमेरिका अपनी सैन्य ताकत और ट्रेड की लिए जाना जाता है| अमेरिका में हिला एक पत्ता भी दुनिया के लिए एक न्यूज़ बन जाता है और ऐसे में कोरोना ने अमेरिका क्या पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. इधर अभी देश एक महामारी से लड़ ही रहा था, इतने में अमरीका पुलिस की एक गलती के कारण पूरा देश दांगो और आग की लपटों से घिर गया| वाशिंगटन सिटी के अलावा अमेरिका के ३० से ज्यादा सिटी इस समय दंगो को झेल रहे है, लोग खुलेआम शॉप्स को लूटकर भाग रहे है| ऐसा लग रह है अमेरिका का सारा पावर बस दिखवा बन कर रह गया है|


Letsdiskuss

(सोर्स :- गूगल)


आइये अपने प्रश्न की और चलते है जो था, वाइट हाउस का बंकर|

बंकर के बारे में जाने से पहले ये जानते है की आखिर इसका जिक्र कहा से हुआ, तो साहब हुआ ये की अमेरिका की पुलिस ने एक अश्वेत नागरिक जॉर्ज क्लायड को आरोप के चलते पकड़ा और उसी में उस नागरिक की मौत हो गयी जिसके बाद पुरे अमेरिका में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन होने लगे, और देखते देखते इस प्रदर्शन की आग राष्ट्रपति ट्रम्प के वाइट हाउस तक पहुँच गयी|जब सुरक्षाबल के हाथ से बात निकलने को हुई तो उसी टाइम ट्रम्प और उनके परिवार को वाइट हाउस में बने बंकर में उन्हें पहुंचाया गया|

(सोर्स :- गूगल)

ये बंकर २ विश्वःके टाइम पर फैंकलिन रूजवेल्‍ट को बचाने के लिए पहली बार बनाया गया था, जहाँ मिलिट्री और नान-कमिशंड ऑफिसर्स लगातार तैनात रहते हैं। जिसमे गुप्त सुरंग है जिसके जरिये राष्ट्रपति किसी भी विभाग में आसानी से पहुँच सकते है, इस बंकर में १६ लोगो के लिए कांफ्रेंस रूम से लेकर, लिविंग रूम और टीवी सब कुछ मौजूद है| ये जगह हर उस टेक्नोलॉजी से लेस है, जो की किसी भी अधिकारी के लिए जरुरी है, यहाँ कई गाड़ियों के लिए पार्किंग और गेराज तक मौजूद है| इस बंकर को सिर्फ इमरजेंसी में उसे करने के लिए बनाया गया गया है, ताकि इमरजेंसी में भी आसानी से सरकार कार्य और निर्देश दे सके| इस बंकर को इस तरह और ऐसी टेक्नोलॉजी से बनाया गया जहाँ परमाडू बम्ब तक भी कोई नुकसान नहीं पहुँचा सकता है, इसलिए इस जगह को अमेरिका क्या पूरी दुनिया में सबसे सेफ जगह भी कहा जाया है|

मुझे आशा होगी की आपको आपके प्रश्न का उचित जबाब मिला होगा, अगर जबाब अच्छा लगे तो दूसरे लोगो तक भी इससे पहुचाये|


0
0

');