पारले जी बिस्किट बनाने वाली कंपनी दस हजार कर्मचारियों की छंटनी क्यों कर रही है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aayushi Sharma

Content Coordinator | पोस्ट किया |


पारले जी बिस्किट बनाने वाली कंपनी दस हजार कर्मचारियों की छंटनी क्यों कर रही है ?


0
0




| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैं कि पारले जी बिस्किट बनाने वाली कंपनी 10000 कर्मचारियों की छटनी क्यों कर रही है तो बिस्किट बनाने वाली कंपनी के मालिक ने कहा कि मांग में लगातार आ रही गिरावट की वजह से 10,000 कर्मचारी को कंपनी से निकालना ही पड़ेगा। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बताया जा रहा है कि कंपनी ने जीएसटी घटाने की मांग की है और यदि जीएसटी कम नहीं की जाएगी तो कंपनी से 10000 कर्मचारियों को निकाल दिया जाएगा। क्योंकि महामारी की वजह मंदी के काम में गिरावट आई है। और यदि जीएसटी काम नहीं किया गया तो मजबूरन कर्मचारियों को काम से निकालना पड़ेगा।Letsdiskuss


0
0

Blogger | पोस्ट किया


मंदी की मार अब भारतीय अर्थतंत्र को अपने सिकंजे में कसती नजर आ रही है। FMCG के मार्केट में पिछले कुछ महीनो से काफी गिरावट देखने को मिल रही है। उस के ऊपर GST लागू होने से कारोबारियों का हाल बेहाल हो गया है और इस की पुष्टि करती हुई एक और खबर आ रही है की कम कीमत के बिस्कुट बनानेवाली कंपनी Parle G अपने अलग अलग प्लांट से करीब 10000 कर्मचारियों को निकाल सकती है।

Letsdiskuss सौजन्य: डेली हंट


कंपनी के अनुसार GST लागू होने से उनकी लागत बढ़ गई है और इसके लिए उसके पास कीमत बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है । जैसे ही कंपनी ने कीमत बढ़ाई उसकी खपत कम हो गई है और अब उसके पास 10000 कमर्चारियों को नौकरी से हटाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।
यह कंपनी देश की सब से बड़ी बिस्कुट मेकिंग कंपनी में गिनी जाती है। कंपनी ने सरकार से GST कम करने हेतु अपील भी की थी पर अभी भी बिस्कुट पर 18% GST लागू होता है। कीमत बढ़ाने से ग्राहकों ने अपनी मांग कम कर दी है जिसका सीधा असर कंपनी के करोबार पर देखा गया है। इस कंपनी के पुरे देश में दस प्लांट है जिस में करीब 1,00,000 कर्मचारी काम करते है।



0
0

');