पारले जी बिस्किट बनाने वाली कंपनी दस हजा...

A

| Updated on June 13, 2022 | News-Current-Topics

पारले जी बिस्किट बनाने वाली कंपनी दस हजार कर्मचारियों की छंटनी क्यों कर रही है ?

1 Answers
797 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on August 23, 2019

मंदी की मार अब भारतीय अर्थतंत्र को अपने सिकंजे में कसती नजर आ रही है। FMCG के मार्केट में पिछले कुछ महीनो से काफी गिरावट देखने को मिल रही है। उस के ऊपर GST लागू होने से कारोबारियों का हाल बेहाल हो गया है और इस की पुष्टि करती हुई एक और खबर आ रही है की कम कीमत के बिस्कुट बनानेवाली कंपनी Parle G अपने अलग अलग प्लांट से करीब 10000 कर्मचारियों को निकाल सकती है।

Loading image... 

कंपनी के अनुसार GST लागू होने से उनकी लागत बढ़ गई है और इसके लिए उसके पास कीमत बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है । जैसे ही कंपनी ने कीमत बढ़ाई उसकी खपत कम हो गई है और अब उसके पास 10000 कमर्चारियों को नौकरी से हटाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।
यह कंपनी देश की सब से बड़ी बिस्कुट मेकिंग कंपनी में गिनी जाती है। कंपनी ने सरकार से GST कम करने हेतु अपील भी की थी पर अभी भी बिस्कुट पर 18% GST लागू होता है। कीमत बढ़ाने से ग्राहकों ने अपनी मांग कम कर दी है जिसका सीधा असर कंपनी के करोबार पर देखा गया है। इस कंपनी के पुरे देश में दस प्लांट है जिस में करीब 1,00,000 कर्मचारी काम करते है।

0 Comments