चलिए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं कि हमारे शरीर में नाभि क्यों मौजूद होती है और इसकी क्या आवश्यकता होती है।
नाभि शरीर का एक उभरा हुआ भाग होता है जो सपाट और खोखला क्षेत्र होता है। नाभि शरीर में गर्भ के पास पाई जाती है।
चलिए दोस्तों हम आपको बताते हैं की नाभि की क्या आवश्यकता होती है-
जब कोई बच्चा अपनी मां के पेट मे गर्भ में होता है तो उस बच्चे को पोषण नाभि के जरिए प्राप्त होता है।
नाभि एक मुड़ने वाली ट्यूब है और यह ट्यूब आवश्यक पोषक तत्व जैसे कि विटामिन और खनिजों को मां से मां के पेट में पल रहे बच्चे तक ले जाती है।
Loading image...
अगर मैं आसान भाषा में कहूं तो जैसे कोई मां होती है और उसके पेट में कोई बच्चा होता है तो वह बच्चा पेट के अंदर खाना नहीं खा सकता
और ना ही पानी पी सकता है और ना ही सांस ले सकता है बल्कि बच्चों को यह सब चीज मां के पेट से नाभि के जरिए प्राप्त होता है। कहने का मतलब यह हुआ कि जो भी माँ खाना खाती है वह बच्चों के पेट में नाभि के माध्यम से जाता है। इसके बाद जब बच्चा जन्म ले लेता है तो उसे नाभि के माध्यम से पोषक तत्व को ग्रहण करने की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि वह स्वयं सांस ले सकता है और मां का दूध भी पी सकता है, इसलिए डॉक्टर जब बच्चा जन्म लेता है तोबच्चे के नाभि में जुड़े नारे को काट देते हैं लेकिन बच्चे के नाभि में एक छोटा सा स्टाम्प रह जाता है कुछ दिन बाद मतलब की 10 से 12 दिन बाद यह स्टांप भी बच्चे के नाभि से गिर जाता है और केवल बच्चे की नाभि रह जाती है तब इसका शरीर में कोई कार्य नहीं होता है यह केवल एक निशान के रूप में शरीर में रह जाती है।