ये राजनीती नाम ही ऐसा है | जहाँ लिया जाए वह सिवा विरोध प्रदर्शन के और कुछ नहीं होता | जैसा की तमिलनाडु की राजनीति में हुआ | इन दिनों कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन को लेकर तमिलनाडु में काफी तूफान आया है | यहां सत्ता, विपक्ष और अन्य सामाजिक संगठन बोर्ड के गठन पर केंद्र के धीरे काम करने के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं | अब इस विरोध की चपेट में चेन्नई में होने वाला एक आईपीएल मैच भी आ गया है |
विरोध करने वाले संगठनों की मांग है कि जब तक केंद्र सरकार राज्य के पक्ष में कोई भी फैसला ना ले ले तब तक इस तरह के कोई भी आयोजन नहीं किए जाएं | स्टेडियम के आसपास बहुत बड़ी तादात में प्रदर्शनकारी इकट्ठा है | और एक तरफ मैच को लेकर स्टेडियम के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं |
कावेरी जल विवाद को निपटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी केंद्र सरकार ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन नहीं किया है | इसी मुद्दे पर तमिलनाडु में लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं |आज मंगलवार को चेन्नई में चेन्नई और कोलकाता की टीमों के बीच मुकाबला होना है,और इस मैच के सारे टिकट भी बिक चुके हैं | अब देखते है के आज का मैच देखने वालो की भीग इन विरोधियो की भीड़ पर भारी होती है या नहीं |