Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


बॉलीवुड में इतना nepotism क्यों है?


5
0




Content Coordinator | पोस्ट किया


अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो nepotism का मतलब होता है अपनी पीढ़ी को आगे बढ़ाना | हाल ही में ये मुद्दा बहुत तेज़ी से बॉलीवुड में बढ़ रहा है, क्योंकि यह एक गहन चिंता का विषय है | बॉलीवुड में Nepotism को बढ़ावा देने की वजह से हमारी फिल्मो में भी गिरावट आयी है और और बॉलीवुड की Quality भी गिरने लगी है |

क्योंकि जरुरी नहीं है की अगर बॉलीवुड में जिस तरह से अभिनेता जीतेन्द्र ने अपना जलवा बिखेरा वैसा ही जलवा तुषार कपूर का भी हो लेकिन बॉलीवुड की बदलती दुनिया में ऐसा ही हो रहा है की सभी अभिनेता और अभिनेत्री सिर्फ अपनी आने वाली पीड़ी को ही देखना पसंद करती है |

Letsdiskuss


बॉलीवुड की गुणवत्ता गिरने का एक कारण ये भी है की सभीMegastars के बच्चो को उनके बड़ो जितनीगहराई से अभिनय की समझ नहीं होती है |

courtesy - daily .social

इसी वजह से बाहर के लोगो का बॉलीवुड में आना और भी मुश्किल हो गया है जिससे किसी New और Young Talent को मौक़ा मिलना बहुत मुश्किल हो गया है | क्योंकि स्टार्स के बच्चे पहले ही अपने Strong Sourses से अपनी राह बना लेते है, और नए और बाहरी लोगो के लिए रास्ता बंद हो जाता है |


2
0

');