ज्यादातर नई बॉलीवुड फिल्में हॉलीवुड फिल्...

A

| Updated on November 1, 2019 | Entertainment

ज्यादातर नई बॉलीवुड फिल्में हॉलीवुड फिल्मों की रीमेक क्यों हैं

2 Answers
1,220 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on November 1, 2019

जब भी सिनेमा की बात होती है बॉलीवुड का नाम आता ही आता है| ऐसे में सीधे तरीके से यह कह देना के ज्यादातर नयी बॉलीवुड फिल्में हॉलीवुड फिल्मों की रीमेक होती है यह गलत होगा | मैं आपके सवाल से सहमत नहीं हूँ | बदलते दौर के साथ बॉलीवुड में भी कई बदलाव आये हैं | ख़ास तौर पर बीते कुछ सालों में| मगर बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में आयी फिल्में कही से भी हॉलीवुड फिल्मों की रीमेक नहीं है | हाँ अगर आप यह कहते के बॉलीवुड में एक दम से बायोपिक फिल्मों का चलन चल पड़ा है तो सही होता | हाँ ऐसा भी नहीं है के बॉलीवुड ने कभी हॉलीवुड की रीमेक नहीं बनाई लेकिन अब यह ट्रेंड फीका पड़ चुका है |



Loading image...


0 Comments
S

@sreemoyeegupta1026 | Posted on January 16, 2020

किसी भी फिल्म के लिए क्रिएटिविटी बहुत जरूरी है और जरूरी है नयापन। लेकिन आजकल क्या हो रहा है? पुराने गाने रीमेक हो रहे हैं, पुरानी फिल्में रीमेक हो रही हैं। कभी किसी फिल्म से प्रेरणा ली जाती है तो कभी पूरी की पूरी फिल्म बिना राइट लिए ही रीमेक कर ली जाती है। विदेशी फिल्मों से भी बॉलीवुड कॉपी करता है तो कभी भारत में ही बनी बंगाली, तमिल, तेलुगू और मराठी फिल्मों का रीमेक बना डालता है। चाहे वो 'सैराट' से बनी 'धड़क' हो या फिर सलमान, अक्षय की 'वॉन्टेड' और 'राउडी राठौड़' जैसी फिल्में। सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' को ही ले लीजिए, यह फिल्म साउथ कोरियन मूवी 'ओड टू माय फादर' से इन्सपायर है। लेकिन सिर्फ ऐसा नहीं है कि हम ही हॉलीवुड को कॉपी कर रहे हैं, या उनसे इन्स्पायर होकर फिल्में बना रहे हैं। हॉलीवुड फिल्ममेकर्स भी बॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरणा लेकर अपनी फिल्में बनाते हैं और अवॉर्ड भी जीतते हैं। चौंक गए ना, लेकिन यह सच है। हमारी फिल्में भी हॉलीवुड में कॉपी हुई हैं। आज आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
0 Comments