Admin | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
आइए आज हम आपको बताते हैं हनुमान जी के लंका जलाने के बाद भी लंका काली क्यों नहीं हो रही थी। क्योंकि रावण ने अपनी लंका में शनिदेव को बंदी बनाकर रखा हुआ था इसलिए हनुमान जी के लंका जलाने के बाद भी लंका काली नहीं हो रही थी। फिर शनिदेव ने हनुमान जी से कहा कि जब तुम मुझे यहां से मुक्त करोगे तो लंका अपने आप ही काली हो जाएगी.। जैसे ही हनुमान जी ने शनि देव को रावण के कारावास से मुक्त कराया तो लंका अपने आप काली हो गई। शनिदेव ने इस बात से खुश होकर हनुमान जी को वरदान दिया जो भी भक्त तुम्हारी आराधना करेगा उस पर मेरी कु दृष्टि नहीं पड़ेगी।
0 टिप्पणी