हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार मंगलवार व शनिवार को केश कटवाना क्यों वर्जित क्या गया है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Kush Kumar

Student | पोस्ट किया | ज्योतिष


हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार मंगलवार व शनिवार को केश कटवाना क्यों वर्जित क्या गया है?


3
0




| पोस्ट किया


हमारे हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार शनिवार के दिन और मंगलवार के दिन बालों को काटना वर्जित क्यों है आज हम आपको यहां पर इसकी जानकारी देंगे।

ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन और शनिवार के दिन बाल कटवाने से धन की हानि होती है यदि आपका मंगल ग्रह कमजोर हो तो भूलकर भी मंगलवार के दिन बाल ना करवाएं नहीं तो मंगल ग्रह अशुभ फल देता है। साथ ही यदि आप शनिवार के दिन बाल कटवाते हैं तो शनि ग्रह की शक्ति में कमी आ जाती है तो मन में गलत विचार आने लगते हैं।Letsdiskuss


1
0

student | पोस्ट किया


हमारे बीच मै कुछ ऐसे लोग भी होते है की जो इन बातो को आँख बन्द कर के मानते है और कुछ इस बातो पर जादा ध्यान नही देते, हिंदू धर्म के अनुसार शनिवार और मंगलवार को इसलिए बाल नही कटवाते क्योंकि इस दिन को श्री हनुमान और शनिदेव का दिन माना जाता है इसलिए और वैज्ञानिक मान्यता के अनुसार यह शनिवार और मंगलवार को ग्रहो को मनुष्य के स्वास्थ के लिए हानिकारक किरण लिकल्टी है जो जिनका सीधा प्रभाव मस्तिस्क पर पड़ता है इसलिए इस के लिए बचने kee लिए मस्तिष्क पर बालों का होना जरूरी हैLetsdiskuss



1
0

');