क्या नवाजुद्दीन सिद्दीकी का गुस्सा जायज है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

@letsuser | पोस्ट किया |


क्या नवाजुद्दीन सिद्दीकी का गुस्सा जायज है?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


मैं इस बात को बिलकुल नहीं मानतीकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी जी ने जो कहा सही कहा| अरे भाई सबकी अपनी मर्जी

है वो जैसा चाहे जिए, इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए ऐसा मेरा मानना है| उनका पैसा वो जहाँ भी

लगाये उनकी अपनी मर्जी है| इसलिए हमें किसी से कुछ कहने का कोई अधिकार नहीं है|



0
0

@letsuser | पोस्ट किया


कोरोना का तो नहीं पता लेकिन हाँ इंसानियत जरुर मर गई है इंसानों में… इस बात को सच साबित किया हमारे बॉलीवुड के सितारों ने|जी हाँ दोस्तों जहाँ पूरा देश कोरोना जैसे वायरस के संक्रमण कि चपेट में आ गया है और यहाँ लोगों को सांस लेने तक के लिए पैसों की जरूरत हो रही है वहीँ दूसरी तरफ कई लोगों ऐसे भी हैं जो अपनी लग्ज़री लाइफ को सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया को बता रहे हैं|

Letsdiskuss source(insta)

क्या आपको नहीं लगता है कि इन लोगों का ऐसा करना गलत है?
क्योंकि देश आज जिस स्थिति में हैं यहाँ लोगों को खाना खाने तक के लिए पैसे नहीं और इतना ही नहीं हालात इतने बुरे हो गए हैं कि आज लोगों को सांसें लेने के लिए भी भुगतान करना पड़ रहा है| जहां कई लोग अपनी जान गवा कर भी इसका भुगतान कर रहे हैं|देश की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि हर किसी के मन में एक डर बैठ गया है कि न जाने आगे क्या होगा? आज हम जिंदा है क्या हम कल जिंदा रहेंगे? अगर हमें भी कोरोना हो गया तो? बस रोजाना ऐसे ख्यालों में ही दिन गुजर जाता है|
उस पर फ़िल्मी सितारों का ऐसा करना कितना सही है? मेरे ख्याल से तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी का गुस्सा जायज है… क्योंकि जहां देश जिंदा रहने के लिए जंग लड़ रहा है वहीँ ये लोग अपनी फोटो इस तरह सोशल मीडिया पर शेयर कर के न जाने क्या साबित करना चाह रहे हैं|मुझे भी यही लगता है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जो भी कहा वो सही है| लेकिन हाँ कई लोगों का इस पर ये विचार जरुर होगा कि उनका पैसा है जहाँ चाहे लगाये, उनको भी इस बात का हक़ है कि वो दुनिया में कहीं भी घुमने जा सकते हैं|
Source (Insta)
तो हमें इस बात से कोई परहेज नहीं है कि फ़िल्मी सितारे कहीं जाये या न जाये| ये बेशक उनकी मर्जी है लेकिन जहां कोरोना ने दुनिया में मौत का तांडव मचा कर रखा है| आय दिन इतने लोगों के मरने की खबरे आ रही हैं, वहीँ बॉलीवुड के स्टार्स छुट्टियां मानाने मालदीप जा रहे हैं| उनका कहीं जाना गलत नहीं है लेकिन हाँ इस तरह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर करना गलत है क्योंकि वो शायद यह भूल गए हैं कि वो फिल्म स्टार सिर्फ तब तक ही हैं जब तक जनता उन्हें पसंद करती है|
लेकिन आप ही सोचिये कोरोना ने जहां लोगों की जिंदगी छीनकर उनके अपनों को अनाथ कर दिया ऐसे ही क्या कोई आपकी फिल्मों को देखेगा? कभी नहीं .. इसलिए सच में कुछ तो शर्म कर लो फ़िल्मी दुनिया से बाहर आओ| यहाँ रीटेक नहीं मिलता अगर किसी की जान चली गई है न तो वो फिल्मो की तरह वापस नहीं आएगा|तो यहाँ मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के गुस्से की सराहना करती हूँ|

Source (TOI)




0
0

');