Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


asif khan

student | पोस्ट किया |


ओलंपिक 2014 का आयोजन स्थल कहाँ था?


0
0




| पोस्ट किया


यह एक प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय बहु खेल प्रतियोगिता है। 2014 के शीतकालीन ओलंपिक खेलों में पहली बार रुसी संघ ने शीतकालीन खेलों की मेजबानी की थी। ओलंपिक 2014 की विशेषता यह है कि इस ओलंपिक खेल का आयोजन रुस के सोची नामक शहर में किया गया था। 7 फरवरी 2014 के दिन उध्दाटन हुआ एवं 23 फरवरी 2014 में समापन हुआ था। इस ओलंपिक में 98 विभिन्न स्पर्धाओं का सहभाग रहा, तथा 2873 एथलीट लोगों ने भाग लिया था। उध्दाटन के ध्वज धारक का नाम अलेक्जेंडर जुबकोव था एवं समापन के ध्वज धारक का नाम – मैक्सिम ट्रंकोव था। ‘सोची की आबादी लगभग 4,00,000 लोगों की है। यह रुस के सबसे बड़े क्षेत्र क्रस्नोडार में बसी है। राष्ट्र रुस ने पदक तालिका में अग्रणी स्थान प्राप्त किया था।

Letsdiskuss


0
0

');