रात मे अक्सर लोगो को बुरे सपने आते है, लेकिन कुछ लोग रात मे जो सपना देखते है उस सपने को सीरियसी ले लेते है। दरअसल वो सपने कभी सच नहीं होते है, क्योंकि ज़ब हम किसी चीज को लेकर दिनभर सोचते है, और ज़ब हम रात मे सोते तो वही बात को लेकर हमारे मन मे बुरे ख्यालायत आते रहते है और हम उन्ही ख्यालातो को बुरे सपनें कहने लगते है, ज़ब हमें किसी चीज लेके चिंता होती है, तो रात मे नीद नहीं आती है और हम उसी चीज को लेकर बुरे सपनें देखने लग जाते है।
Loading image...