एकतरफा प्यार में दर्द क्यों होता है?

S

Shayraa .

| Updated on September 1, 2023 | Entertainment

एकतरफा प्यार में दर्द क्यों होता है?

3 Answers
1,090 views
S

Sks Jain

@sksjain4438 | Posted on May 7, 2021

क्योंकि एकतरफा प्यार के अंदर एक ही व्यक्ति दूसरे से प्यार करता हैं। प्यार करने वाला दूसरे व्यक्ति से कई प्रकार की उम्मीदें लगाता है और जब वह उम्मीदें पूरी नहीं होती तो दिल दुखता है। प्यार करने वाले के मन में अपने प्यार को पाने की तीव्र इच्छा रहती है परंतु जब वह उस व्यक्ति को दूसरे के साथ देखता हैं तो वह उसे सहन नहीं कर सकता। दिल टूटने के कारण दर्द होता है।
0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 28, 2021

एक तरफा प्यार बहुत ही रुलाता है क्योंकि अक्सर ऐसा होता है। जिससे हम प्यार करते है हमारा प्यार उसके लिए एक तरफा होता है। लेकिन उसकी तरफ से प्यार नहीं रहता ये बात जानकर हमारा दिल दुखी हो जाता है। ऐसे मे आपको ये पता चलता है कि आप जिससे प्यार करता है, वह व्यक्ति किसी दूसरे से प्यार करता है तो आपको बहुत तकलीफ होती है, आप उसे अपने दिल की बात नहीं कह पाते है। लेकिन आप अपने दिल मे कोई बात ना रखे हो सके तो उससे अपना दोस्त बनाये और उसकी भी दिल की हर एक बात जानने की कोशिश करे और सही समय सही मौका मिलते ही अपने प्यार का इजहार जरूर करे क्योंकि एक तरफा प्यार करने से सिर्फ आपको तकलीफ मिलेगी।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on August 30, 2023

आप जानना चाहते है की क्या एक तरफ़ा प्यार मे दर्द होता है तो चलिए हम आपको बताते है की एक तरफ़ा प्यार मे कितना दर्द होता है, इस दर्द को केवल वही इंसान समझ सकता है जिसने एक तरफ़ा प्यार किया हो, जैसे की मुझे भी एक तरफ़ा प्यार हुआ था जिसमे मुझे इतना दर्द सहना पड़ा की इसका अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल है, इस लिए मै आपको बताना चाहती हु की आप भी कभी किसी से एक तरफ़ा प्यार मत करियेगा नहीं तो आपकी लाइफ बर्बाद हो जाएगी। क्यूंकि एक तरफ़ा प्यार मे केवल दर्द ही मिलता है।

Loading image...

0 Comments
एकतरफा प्यार में दर्द क्यों होता है? - letsdiskuss