आप को क्या लगता है ,वरुण धवन की -अक्‍टूब...

S

| Updated on April 13, 2018 | Entertainment

आप को क्या लगता है ,वरुण धवन की -अक्‍टूबर- फिल्म कुछ कमल दिखा पाएगी ?

1 Answers
580 views
S

@sumilyadav1430 | Posted on April 13, 2018

वरुण धवन की फिल्म "अक्टूबर" आज रिलीज़ हो गई है | वैसे तो मैं वरुण धवन का कभी फैन नहीं रहा,परतु इस‍ फिल्‍म में डेन के अभिनय ने तो मेरा दिल ही जीत लिया | अक्‍सर ऐसा होता है की वरुण धवन 'थोड़े से में ज्‍यादा' का मजा देने की कोशिश में लगे रहते है | पर इस फिल्म में वरुण धवन ने अपनी आंखों से कमाल ही कर दिया |

वरुण धवन बॉलीवुड के सबसे सफल न्‍यूकमर के तौर पर ही देखे जाते हैं | अभी तक उन्होंने सिर्फ मस्ती और मसाला जैसी फिल्‍मों में नाचने-गाने और बहुत शोर वाले किरदार लिए है | निर्देशक शूजित सरकार की फिल्‍म 'अक्‍टूबर' में वरुण धवन "डेन" बने नजर आए | इस फिल्‍म की सबसे बड़ी सफलता यही है कि 'अक्‍टूबर' देखते हुए जब आप डेन से मिलेंगे तो आपको वरुण धवन कहीं याद नहीं आएंगे |

'अक्‍टूबर' फिल्म ने बनिता संधू के तौर पर बॉलीवुड को एक मेच्‍योर एक्‍ट्रेस दी है | लेकिन फिल्‍म की असली हीरो उसकी कहानी है जिसका सारा क्रेडिट लेखिका जूही चतुर्वेदी को मिलना चाहिए | और मुझे लगता है इस बार वरुण धवन अपने आँखों की गहराइयो से लोगो का दिल जीत लेंगे |

Loading image...
0 Comments