Advertisement

Advertisement banner
Current Topicsफेसबुक, सिल्वर लेक के बाद एक और कंपनी ने...
P

| Updated on May 8, 2020 | news-current-topics

फेसबुक, सिल्वर लेक के बाद एक और कंपनी ने किया जिओ के साथ करोड़ों का निवेश

1 Answers
436 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on May 8, 2020

एक तरफ अधिकतर कंपनियां आर्थिक संकट के दौर में गुजर रही है दूसरी तरफ भारत की जिओ कंपनी मालामाल होती नजर आ रही है ऐसा लगता है,क्रोना वायरस जिओ के लिए फायदेमंद सिद्ध हो रहा है. अमेरिका की एक के बाद एक कंपनियां जिओ पर मेहरबान हो रही है...

पहले अमेरिका की फेसबुक उसके बाद सिल्वर लेक और अब अमेरिका के विस्टा इक्विटी इन तीनों कंपनियों ने जिओ के साथ करोड़ों के निवेश का एलान किया है. तीसरी कंपनी अमेरिका की विस्टा इक्विटी पार्टनर्स जिओ के साथ 11,367 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. विस्टा मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर, डेटा और टेक्नोलॉजी आधारित कंपनियों में निवेश करती है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बयान में बताया कि इस सौदे से जियो प्लेटफॉर्म्स का इक्विटी के हिसाब से वैल्यूएशन करीब 4.19 लाख करोड़ रुपये का होता है. विस्टा इस निवेश से जियो में 2.32 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी. इस तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज और फेसबुक के बाद विस्टा तीसरी सबसे बड़ी निवेशक होगी.इस तरह जियो प्लेटफॉर्म्स ने तीन हफ्ते के भीतर ही तीन निवेशकों को हिस्सेदारी बेचकर 60,596.37 करोड़ रुपये का बंदोबस्त कर ​लिया है.

फेसबुक और सिल्वर लेक कंपनी ने किया है करोड़ों रुपए निवेश का ऐलान..

22 अप्रैल को दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 43 हजार करोड़ से अधिक के निवेश का ऐलान किया.

अमेरिका की दिग्गज इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक ने 5,655.75 करोड़ रुपये के निवेश का फैसला किया है. कंपनी ने जिओ प्लेटफार्म के शेयरों की कीमत फेसबुक के मुकाबले करीब 12.5 फीसदी ज्यादा लगाई है.






Smiley face
0 Comments