| Updated on June 8, 2022 | News-Current-Topics
हार्ट-अटैक आने से पहले क्या कोई लक्षण दिखाई देते है ,जिनको नज़रअंदाज़ करना जानलेवा साबित हो सकता है?
@kanchansharma3716 | Posted on February 26, 2018
@setukushwaha4049 | Posted on June 7, 2022
हार्ट अटैक आने के बॉडी मे बहुत से लक्षण दिखाई देने लगते है, तो डॉक्टर तुरंत दिखाये नज़रअंदाज बिल्कुल ना करे जानलेवा हो सकता है -
हार्ट अटैक आने के लक्षण महीनों पहले से सकेंत आने शुरू हो जाते है जैसे कि सीने मे दर्द होना,अचानक से आप चलते है या कुछ काम करते है, तो सीने मे भारीपन लगना,सांस लेने मे दिक्कत होना, लेफ्ट, राइट हाथ मे दर्द होना, अचानक से घबराहट होना, पसीना, चक्कर आना ये सब लक्षण हार्ट अटैक के लक्षण होते है इन्हे बिल्कुल नज़रअंदाज ना करे डॉक्टर को दिखवाये और जल्द से जल्द ट्रीटमेंट ले।.Loading image...
यदि आपको भी हार्ट अटैक आने से पहले कुछ इस तरह के लक्षण दिखाई देती है तो इन्हें नजरअंदाज ना करें नहीं तो ये गलतियां आप पर पड़ सकता है भारी। दरअसल हार्ट अटैक इसलिए आता है क्योंकि हाथ में ब्लड का फ्लो रुक जाता है। यदि अचानक से सीने में दबाव पड़ता है या फिर जकड़न हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, उल्टी अपच या पेट दर्द,पसीना आना, बिना काम किए ही थकान महसूस करना,पैरों में सूजन आना, अचानक चक्कर आना सांस संबंधी समस्याएं आना इस तरह की सभी परेशानियां हार्ट अटैक आने से पहले महसूस होने लगती है इसलिए इसका इलाज पहले से ही करवाना शुरू कर दें।Loading image...