हार्ट-अटैक आने से पहले क्या कोई लक्षण दिखाई देते है ,जिनको नज़रअंदाज़ करना जानलेवा साबित हो सकता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Vikas joshi

Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया |


हार्ट-अटैक आने से पहले क्या कोई लक्षण दिखाई देते है ,जिनको नज़रअंदाज़ करना जानलेवा साबित हो सकता है?


4
0




Content Writer | पोस्ट किया


हार्ट अटैक आना आज कल एक आम बात हो गए है | 70 % इंसान हार्ट की परेशानियों से परेशान है | वर्तमान इंसान जिस तरह अपने जीवन मे व्यस्त है ,उतना ही कई जानलेवा बीमारियों से जूझ रहा है | आज कल का समय इंसान को इतना जानलेवा हो गया है कि उसको ये समझ नहीं आ रहा के क्या किया जाए |
हार्ट अटैक इतना साधारण हो गया है आज कल के समय मे जिसके लिए कुछ कहा नहीं जा सकता है | आज कल बाहर से स्वश्थ दिखने वाला इंसान अंदर से कितना बीमार है वो खुद नहीं जानता और न ही उसके पास इतना समय है | हार्ट अटैक आने से एक महीने पहले से अगर आपको इस तरह कि कोई भी परेशानी आती है तो आप तुरंत डॉक्टर के जाए | और अपना चैकअप करवाए |
होने वाली कुछ परेशानिया :-
1 .अगर सांस लेने मे दिक्कत महसूस हो तो ये हार्ट अटैक होने के आसार हो सकते है |
2 . चक्कर आना आँखों के आगे अँधेरा होना |
3 . सर्दी जुकाम लगातार बने रहना और ठीक न होना |
4 . बिना काम के थकान होना |
5 . सूजन और नसों का नीला पड़ना |
6 . अचानक सीने मे दर्द होना |
ये सभी परेशनी अगर महसूस होती है तो ये हार्ट अटैक आने के आसार है |
Letsdiskuss


5
0

Occupation | पोस्ट किया


हार्ट अटैक आने के बॉडी मे बहुत से लक्षण दिखाई देने लगते है, तो डॉक्टर तुरंत दिखाये नज़रअंदाज बिल्कुल ना करे जानलेवा हो सकता है -

हार्ट अटैक आने के लक्षण महीनों पहले से सकेंत आने शुरू हो जाते है जैसे कि सीने मे दर्द होना,अचानक से आप चलते है या कुछ काम करते है, तो सीने मे भारीपन लगना,सांस लेने मे दिक्कत होना, लेफ्ट, राइट हाथ मे दर्द होना, अचानक से घबराहट होना, पसीना, चक्कर आना ये सब लक्षण हार्ट अटैक के लक्षण होते है इन्हे बिल्कुल नज़रअंदाज ना करे डॉक्टर को दिखवाये और जल्द से जल्द ट्रीटमेंट ले।.Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


यदि आपको भी हार्ट अटैक आने से पहले कुछ इस तरह के लक्षण दिखाई देती है तो इन्हें नजरअंदाज ना करें नहीं तो ये गलतियां आप पर पड़ सकता है भारी। दरअसल हार्ट अटैक इसलिए आता है क्योंकि हाथ में ब्लड का फ्लो रुक जाता है। यदि अचानक से सीने में दबाव पड़ता है या फिर जकड़न हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, उल्टी अपच या पेट दर्द,पसीना आना, बिना काम किए ही थकान महसूस करना,पैरों में सूजन आना, अचानक चक्कर आना सांस संबंधी समस्याएं आना इस तरह की सभी परेशानियां हार्ट अटैक आने से पहले महसूस होने लगती है इसलिए इसका इलाज पहले से ही करवाना शुरू कर दें।Letsdiskuss


2
0

');