इस साल मीराबाई चानू Asian games 2018 में हिस्सा क्यों नहीं ले रही, ये जानने से पहले आपको ये बता दें कि मीराबाई चानू हैं कौन ?
मीराबाई चानू का पूरा नाम साइखोम मीराबाई चानू हैं, और इनका जन्म 8 अगस्त 1994 को हुआ | यह मणिपुर की रहने वाली हैं, और यह एक weightlifter हैं, और 2014 से लगातार 48 किलोग्राम की श्रेणी में भाग ले रही हैं | मीराबाई चानू ने World championship तथा Commonwealth Games में पदक जीते हैं।
अब इस साल के Asian games 2018 में वो हिस्सा नहीं ले रहीं हैं | उनका Asian games 2018 में हिस्सा न लेने का कारण उनका स्वास्थ ठीक न होना हैं | Indian couch Vijay sharma ने Fittness को देखते हुए उन्हें Asian games 2018 से नाम वापस लेने की सलाह दी हैं | Vijay sharma का कहना हैं, कि अभी मीराबाई चानू को अपनी fitness पर ध्यान देना होगा, और अभी हो रहे हैं Asian games 2018 से नाम वापस लेकर इस साल एक November में होने वाले Olympic Qualifier पर ध्यान देना चाहिए |
मीराबाई चानू इस साल मई से अपनी पीठ के नीचले हिस्से के दर्द से परेशान हैं, और अभी वो पूरी तरह से ठीक नहीं हैं | इसलिए उन्हें इस साल Asian games 2018 से अपना नाम वापस लेना चाहिए और आने वाले Olympic Qualifier पर ध्यान देना चाहिए |
(Courtesy : Jagran.com )