Ayushmann Khurrana कौन से कलाकार की Biop...

S

| Updated on August 5, 2018 | Entertainment

Ayushmann Khurrana कौन से कलाकार की Biopic करना चाहते हैं ?

2 Answers
1,210 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on August 5, 2018

Ayushmann Khurrana भारतीय सिनेमा जगत के एक बड़े सितारे है | आयुष्मान की पहली बॉलीवुड फिल्म Shoojit Sarcar के निर्देशन में बनी Romantic /comedy Vicky Donor थी | Ayushmann की इस फिल्म ने उन्हें रातों रात भारत का चमकता सितारा बना दिया | Ayushmann ने अपनी पहली फिल्म में एक गाना गाया जिसने उनकी गायकी को भी लोगो के सामने उजागर किया |


हाल ही में हुए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की यदि किशोर कुमार के ऊपर भविष्य में कोई फिल्म बनती है तो वह उस बायोपिक में Kishore Kumar का किरदार निभाना चाहेंगे |


Ayushmann Khurrana के Kishore Kumar के जीवन पर इतनी दिलचस्पी लेना हाल की बात नहीं है , बल्कि वह बचपन से ही उनके बड़े प्रशंसक रहें हैं | Ayushmann खुद भी गायक हैं और वह Kishore Kumar की गायकी के चहेते भी हैं | पिछले ही दिनों Kishore Kumar के 88 वें जन्मदिन पर Ayushmann ने Twitter पर एक गाना गाते हुए अपनी वीडियो पोस्ट की है | वह गाना कोई और नहीं बल्कि Kishore Kumar का ही गाय हुआ गीत " रिमझिम गिरे सावन " था | Ayushmann Khurrana का यह पोस्ट जितना खूबसूरत था उतना ही मनभावन भी था जिसे देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है की वह Kishore Kumar के कितने बड़े फैन हैं |


Ayushmann Khurrana किसके प्रशंसक हैं और किस कलाकार की बायोपिक करना चाहते हैं यह तो हमने जान लिया परन्तु अपने एक इंटरव्यू में Anurag Kashyap के द्वारा कहा गए की यदि वह Kishore Kumar की बायोपिक करना चाहेंगे तो उसमे Ranbir Kapoor को Kishore Kumar के किरदार के लिए लेना चाहेंगे | अब देखना यह हैं की Ayushmann Khurrana की Kishore Kumar के किरदार को निभाने की ख्वाहिश पूरी होती है या नहीं |


Loading image...

0 Comments
P

@poojamishra3572 | Posted on January 2, 2019

आयुष्मान खुराना के नाम को कौन नहीं जानता वो ना केवल एक अच्छे अभिनेता है बल्कि बहुत अच्छे गायक और लेखक भी है | आयुष्मान खुराना ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत Shoojit Sarcar के निर्देशन में बनी फिल्म Romantic /comedy Vicky Donor के साथ की थी | जिसे दर्शको ने बहुत सराहा और आयुष्मान को अपने एक्टिंग करियर में एक नए मुकाम पर पहुँचा दिया |

Loading image...
आयुष्मान हमेशा से Kishore Kumar का किरदार निभाना चाहते थे और वह किशोर कुमार की बायोपिक में काम करना चाहते है | लेकिन हाल ही में आयी उनकी फिल्म बधाई हो बधाई बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गयी जिसमे उनके अभिनय से लेकर फिल्म की नयी सोच तक को सराहना मिली |

आयुष्मान खुराना के फिल्म बधाई हो बधाई में उनके साथ अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने काम किया है और आपको बता दे की इस फिल्म ने 15 दिन में पूरे 94 करोड़ से अधिक का बिज़नेस कर लिया और सुपर डुपेर हिट फिल्मो में से एक बनी | सबसे ख़ास बात तो यह रही की आयुष्मान खुराना ने सिर्फ बधाई हो बधाई ही नहीं बल्कि एक और हिट फिल्म दी है "अंधाधुन " |

Loading image...
"बधाई हो बधाई " की सफलता का कारण इस फिल्म की कहानी है जिसमें एक 25 साल के बेटे की माँ फिरसे प्रेग्नेंट हो जाती है , और इस पर समाज और सबकी सोच की क्या प्रतिक्रिया होती है इस मुद्दे पर इस फिल्म को दर्शाया गया है |
आयुष्मान ने हमेशा ही सबसे अलग और अच्छी कहानियों का चयन किया है इस वजह से वह अच्छे अभिनेता के तौर पर युवा पीड़ी में बहुत चर्चित है |

0 Comments