Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Amayra Badoni

Student (Delhi University) | पोस्ट किया |


बालों को मनचाहा look देना हो तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?


3
0




Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया


आज के समय की lifestyle को देखते हुए fashion में काफी जल्दी बदलाव होते रहते हैं | बात चाहे कपड़ों की हो या makeup की हर बार कुछ नया ही देखने को मिलता हैं | आपके सवाल के अनुसार आप अपने बालों में मनचाहा look लाना चाहती हैं |
सामान्य रूप से हर इंसान के बाल अलग-अलग होते हैं | किसी के बाल मोटे होते हैं,किसी के बहुत पतले बाल होते हैं,किसी के घुंघराले होते हैं, जिन्हे curly hair भी कहते हैं | अगर आप अपने बालों का look बदलना चाहते हैं, तो आप अपने बालों में कई प्रकार से बदलाव कर सकते हैं |
बालों का look कैसे बदलें :-
- अगर आपके बाल सीधे हैं, जिसे हम सामान्य भाषा में straight hair कहते हैं, तो आप उन्हें curl कर सकते हैं | जिससे कि आपके बालों में bouncing आएगी, इससे आपके बालों का look तो change होगा ही साथ ही आपके style में भी बदलाव आएगा |
- अगर आपके बाल curl हैं, तो आप उन्हें straight कर सकते हैं, इससे आपके बालों का look अलग लगेगा |
- अगर आपके बाल बहुत मोटे हैं, और बहुत उलझते हैं, तो आप अपने बालों की smoothing करवा सकते हैं, इससे आपके बाल straight और सुलझे हुए रहते हैं |
किन बातों का ध्यान रखें :-
- जिन लोगों के बाल बहुत पतले होते हैं, उन लोगों को अपने बालों को कभी straight नहीं करवाना चाहिए, क्योकि ऐसा कर के वो अपने बालों की bouncing खो सकते हैं |
- अगर आपके बाल मोटे हैं, तो आपको अपने बालों को curl नहीं करवाना चाहिए, क्योकि अगर मोटे बालों को curl करवाया जाये तो बालों का look अच्छा नहीं लगता और साथ ही अपने face का look भी अच्छा नहीं दिखेगा |
- अगर आप अपने बालों की smoothing करवाई हैं, तो आपको अपने बालों की smoothing को लंम्बे समय तक रखने के लिए अपना shampoo और conditioner अपने hair Expert के कहे अनुसार बदलना होगा |
Letsdiskuss
Beauty products खरीदने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए , जानने के लिए इस Link पर Click करें :-


1
0

');