Advertisement

Advertisement banner
Othersक्या पर्सनल लोन नहीं चुकाने पर जेल हो सक...
image

| Updated on April 29, 2022 | others

क्या पर्सनल लोन नहीं चुकाने पर जेल हो सकती है?

1 Answers
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 28, 2022

कभी -कभी लोग घर बनवाने, दुकान खोलने के लिए लोन के लिए बैंक मे अप्लाई करते है। लेकिन बैंक लोन देती है, लेकिन लोन चुकाने की एक समय अवधि होती है जैसे कि लोन के साथ EMI भी 1-5 साल के अंदर भुगतान करना पड़ता है, यदि ग्राहक सही समय अवधि मे लोन के साथ EMI कुछ प्रॉब्लम की वजह से नहीं भर पाते है, तो बैंक ग्राहक को EMI भरने के लिए कुछ महीने का माहौलत देता है, फिर भी ग्राहक लोन और EMI नहीं भर पाता है, तो ग्राहक के खिलाफ बैंक वाले सख्त कार्यवाही कर सकते है,जिससे ग्राहक को जेल भी हो सकती है।

Article image

0 Comments