क्या घर पर फलों से बना कस्टर्ड बना सकते ...

S

| Updated on August 29, 2019 | Food-Cooking

क्या घर पर फलों से बना कस्टर्ड बना सकते है ?

2 Answers
1,233 views

@gitapamdeya4828 | Posted on August 29, 2019

हाँ बिलकुल, आप घर पर कभी भी फ्रूट कस्टर्ड बना सकते है | तो आज हम आपको फ्रूट कस्टर्ड बनाने की आसान विदी के बारे में बताते है |


Article image courtesy-Edible Garden



समाग्री -

1 गिलास फुल क्रीम दूध
1 बड़ा चम्मच भुना हुआ मखाना पाउडर
1 वड़ा चम्मच चीनी
1 बाद चम्मच शहद
2 छोटी इलायची के कुटे दाने
1/2 कप पपीते की प्यूरी /गूदा
1/4 कप अंगूर
1/4 कप अनार के दाने
1/4 कप पपीता टुकडों में कटा हुआ
1 /4 कप क्रीम


विधि -

- फ्रूट कस्टड बनाने के लिए सबसे पहले आप दूध को पांच मिनट तक उबलने दें, और अब उबलते दूध में चीनी मखाना पावडर व इलाइची मिला दें |
- उसके बाद आप धीमी आंच पर और पांच मिनट तक दूध को गाढ़ा होने तक पका लें |
- गैस बंद कर दें व दूध को बिल्कुल ठंडा होने दें ,अब पपीते की प्यूरी के साथ दूध को एक वार ग्राइंड कर लें ।
- अब पपीते दूध के मिक्सचर में शहद मिला लें |
- दूध को एक बाउल में निकाल कर फ्रिज में ठंडा होने रख दें ।
- एक कप या बाउल लें पहले अंगूर की एक तह लगा दें फिर कस्टर्ड उसके ऊपर डाल दें उसपर अनार के दाने सजाएँ और पपीते के टुकड़े भी फैला दें ऊपर से क्रीम से सजा कर ठंडा कस्टर्ड पेश करें ।


0 Comments
S

@shashikumar9252 | Posted on October 22, 2019

फ्रूट कस्टर्ड एक बहुत ही हेल्थी और टेस्टी डिश है | इसे दूध और फलों सा बनाया जाता है | अगर आपको बहुत ही काम समय में कुछ मीठा बनाना है तो ये थे बेस्ट है | इसे बनाने में बहुत की कम टाइम लगता है और इसे बनाना बहुत ही आसान है | इसे बनाए में ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट लगता है…. तो चलिए फ्रूट कस्टर्ड बनाना स्टार्ट करते है |

सामग्री

दूध(Milk): 500 ग्राम

कस्टर्ड पाउडर(Costared powder): 2 चम्मच

चीनी(Suger): 25 ग्राम

सेब(Apple)

अनार(Pomegranate)

पपीता(Papaya)

हरे वाले अंगूर(Green greps)



0 Comments