क्या आप बता सकते हैं मिसोफोनिया बीमारी के क्या लक्षण होते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


अनीता कुमारी

Home maker | पोस्ट किया |


क्या आप बता सकते हैं मिसोफोनिया बीमारी के क्या लक्षण होते हैं ?


4
0




Gym Trainer at Combat Gym (Delhi) | पोस्ट किया


कई बार ऐसा होता है , कोई आवाज या किसी को पसंद नहीं आती । जिसके कारण लोग तंग हो जाते हैं , अक्सर चिढ़ जाते हैं और मनुष्य की किसी आवाज के प्रति यही चिड़चिड़ाहट मिसोफोनिया कहलाता है ।


अक्सर ऐसा होता है , जब लोग चाय पीते हैं तो उनके चाय पीने में आवाज आती है, कुछ लोग खाना खाते हैं तो खाना चबाते समय आवाज आती है , ऐसी आवाज से दूसरे लोग परेशान और चिढ़ जाते हैं यही चिढ़ मिसोफोनिया बीमारी का रूप ले लेती है । अगर आपको भी ऐसा कुछ लगता है तो आपको इस बीमारी के बारें में जानना चाहिए ।

मिसोफोनिया बीमारी :-
कभी अचानक से ऐसा लगता है कि कानों में घंटियाँ बजने लगी है, कुछ आवाज अचानक से सुनाई दे जाती है, बस यही मिसोफोनिया बीमारी कहलाती है । इस बीमारी के बारें में वैसे तो बहुत कम लोग जानते हैं क्योंकि ऐसा कुछ किसी को बीमारी के रूप में नज़र नहीं आता ।

मिसोफोनिया बीमारी के लक्षण :-
जब कोई इंसान मिसोफोनिया बीमारी से ग्रस्त होता है तो उसको किसी भी व्यक्ति के चबाने, छींकने, निगलने, सांस लेने, खर्राटे लेने, खांसने, सीटी बजने, चाटने जैसी कई सारी आवाज से परेशानी होती है । जब भी ऐसी कुछ आवाज होती है तो वह गुस्से में आकर चिल्लाने लगता है और इसके बाद उसको पसीना अधिक आ जाता है और उसकी दिल की धड़कन तेज़ हो जाती है ।

Letsdiskuss (Courtesy : Dailyhunt )



2
0

| पोस्ट किया


जी हां बिल्कुल हम आपको बता सकते हैं कि मीसोफोनिया बीमारी के क्या लक्षण है लेकिन इससे पहले जानते हैं कि आखिर मीसोफोनिया बीमारी होती क्या है दोस्तों मीसोफोनिया एक बहुत ही खतरनाक बीमारी होती है इस बीमारी से आवाज की परेशानी होती है यानी की तेज आवाज की परेशानी इसे ही मीसोफोनिया कहते हैं।

मीसोफोनिया के सामान्य लक्षण :-

मीसोफोनिया बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर मनुष्य को तेज आवाज वाली जगह और तेज आवाज से नफरत होने लगती है,

मीसोफोनिया होने पर उसका मरीज एकांत रहना पसंद करता है।

मीसोफोनिया होने पर कई बार मरीज अपने सगे संबंधियों से भी उग्र व्यवहार करने लगता है।

Letsdiskuss


0
0

');