Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aayushi Sharma

Content Coordinator | पोस्ट किया |


दीपिका पादुकोण ने अपनी कौन सी इच्छा ज़ाहिर की ?


3
0




Teacher | पोस्ट किया


बॉलीवुड की शान दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी के बाद एक नयी इच्छा जाहिर की है जिसे सुन कर आप हैरान हो जाएंगे जी हाँ दीपिका ने बताया की अपनी पूरी ज़िंदगी में अगर किसी के निधन पर वो सबसे ज्यादा रोई है तो वह थीं प्रिंसेस डायना।
दीपिका ने बताया की हल्की में उनसे कभी भी नहीं मिली हु लेकिन में खुद का उनके साथ हमेशा से ही एक अलग तरह का लगाव महसूस करती हूँ | दीपिका पादुकोण ने बताया की प्रिंसेस डायना जिस शहनशीलता से लोगो से बात करती थी और मिलती थी वह बेहद ही सम्मानजनक बात है |

Letsdiskuss


दीपिका पादुकोण ने प्रिंसेस डायना की बायोपिक में काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है, और उन्होंने कहा की वह हमेशा से उन पर बनी बायोपिक में बनाना चाहती थी | आपको बता दे की प्रिंसेस डायना की बायोपिक आनेमें भले ही अभी वक़्त होलेकिन जल्दी ही मेघना गुलज़ार की फिल्म "छपाक " आने वाली है जिस फिल्म में दीपिका आपको एसिड अटैक विक्टिम लक्समी अग्रवाल के रूप में नज़र आएँगी |

इससे पहले भी दीपिका ने कई साड़ी हिट फिल्मे दी है जिसमे से हाल ही में आयी उनकी फिल्म पद्मावत में उन्होंने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था और उनकी यह फिल्म भी बीते साल की सबसे हिट फिल्मो में से एक बनी |


1
0

');