दीपिका पादुकोण ने अपनी कौन सी इच्छा ज़ाहि...

A

| Updated on January 3, 2019 | Entertainment

दीपिका पादुकोण ने अपनी कौन सी इच्छा ज़ाहिर की ?

1 Answers
562 views
R

@ruchikadutta9160 | Posted on January 3, 2019

बॉलीवुड की शान दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी के बाद एक नयी इच्छा जाहिर की है जिसे सुन कर आप हैरान हो जाएंगे जी हाँ दीपिका ने बताया की अपनी पूरी ज़िंदगी में अगर किसी के निधन पर वो सबसे ज्यादा रोई है तो वह थीं प्रिंसेस डायना।
दीपिका ने बताया की हल्की में उनसे कभी भी नहीं मिली हु लेकिन में खुद का उनके साथ हमेशा से ही एक अलग तरह का लगाव महसूस करती हूँ | दीपिका पादुकोण ने बताया की प्रिंसेस डायना जिस शहनशीलता से लोगो से बात करती थी और मिलती थी वह बेहद ही सम्मानजनक बात है |

Loading image...


दीपिका पादुकोण ने प्रिंसेस डायना की बायोपिक में काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है, और उन्होंने कहा की वह हमेशा से उन पर बनी बायोपिक में बनाना चाहती थी | आपको बता दे की प्रिंसेस डायना की बायोपिक आनेमें भले ही अभी वक़्त होलेकिन जल्दी ही मेघना गुलज़ार की फिल्म "छपाक " आने वाली है जिस फिल्म में दीपिका आपको एसिड अटैक विक्टिम लक्समी अग्रवाल के रूप में नज़र आएँगी |

इससे पहले भी दीपिका ने कई साड़ी हिट फिल्मे दी है जिसमे से हाल ही में आयी उनकी फिल्म पद्मावत में उन्होंने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था और उनकी यह फिल्म भी बीते साल की सबसे हिट फिल्मो में से एक बनी |

0 Comments