Current Topics

पोस्ट ऑफिस में हर महीने 5000 रुपए जमा कर...

S

| Updated on August 29, 2023 | news-current-topics

पोस्ट ऑफिस में हर महीने 5000 रुपए जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?

3 Answers
361 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 21, 2023

यदि आपका अकाउंट पोस्ट ऑफिस मे खुला है तो आप पोस्ट ऑफिस मे हर महीने 5000 रुपये जमा कर रहे हैं तो आपको 5 साल में आप कुल मिलाकर 3,00,000 रुपये का निवेश करेंगे तो आपको 5 साल बाद आपको ब्याज 54,954 रुपये मिलेंगा और इस तरह से 5 साल बाद कुल ब्याज और निवेश क़ो मिलाकर आपको 3,54,954 रुपये मिलेंगा। इसलिए सभी लोगो क़ो पोस्ट ऑफिस मे पैसे जमा करना चाहिए जिसके बाद उन्हें ब्याज और निवेश की गयी दोनों राशि मिलती है।

Loading image...

और पढ़े- पोस्ट ऑफिस से जुड़कर कैसे कमा सकते है पैसा,बताइये ?

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 22, 2023

दोस्तों हम सभी को पता है कि आप किसी भी बैंक में यदि पैसा जमा करते हैं तो आपको वह ब्याज भी मिलता है यहां पर एक प्रश्न किया गया है कि यदि पोस्ट ऑफिस में हर महीने ₹5000 जमा किया जाए, तो 5 साल में कितना मिलेगा यदि आप पोस्ट ऑफिस में है हर महीने ₹5000 जमा करते हैं तो एक साल में कुल मिलाकर ₹60000 जमा करने होंगे। तो पांच साल में ₹300000 जमा करना होगा। इसके बाद आपको बैंक की तरफ से 3 लाख का ब्याज 54,957 रुपए मिलेगा। तो कुल मिलाकर आपको पोस्ट ऑफिस के द्वारा 5 साल में 3,54,957 रुपए मिलेगा।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on August 29, 2023

क्या आपने कभी सुना है कि यदि आप पोस्ट ऑफिस में हर महीने ₹5000 जमा करेंगे तो आपको 5 साल में कितना पैसा मिलेगा चलिए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं जिस प्रकार हम बैंक में पैसा जमा करते हैं तो हमें उसके साथ ब्याज सहित पैसा दिया जाता है उसी प्रकार पोस्ट ऑफिस में भी पैसा जमा करने से आपको ब्याज की प्राप्ति होगी यानी कि आप यदि हर महीने 5000 पोस्ट ऑफिस में जमा करेंगे 1 साल में आप वहां पर ₹60000 जमा करेंगे यानी की 5 साल का ब्याज 3,54,957 रुपए आपके पोस्ट ऑफिस से प्राप्त होंगे।

Loading image...

0 Comments