Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Amayra Badoni

Student (Delhi University) | पोस्ट किया |


Digital payment का सबसे अच्छा विकल्प कौन सा है ?


0
0




Creative director | पोस्ट किया


वर्तमान समय में digital payment पैसो के आदान प्रदान व भुगतान का एक आसान तरीका बन चुका | अब आपको किसी को पैसे देने के लिए मीलो का सफर तय नहीं करना पड़ता, न घंटो बैंक की लम्बी लाइन में लगना पड़ता है और न ही डाक या खत के आने का इंतज़ार करना पड़ता है | जब e wallet शुरू हुए थे तो केवल कुछ लोग ही इसका इस्तेमाल कर रहे थे परन्तु नोटबंदी के बाद से e wallet के चलन ने ज़ोर पकड़ा है |


Letsdiskuss


आज ऐसे बहुत से digital payment विकल्प हैं जो आपको घर बैठे पैसो के लेन देन में मदद करता है, परन्तु कुछ ऐसे भी digital प्लेटफॉर्म हैं जो सही नहीं होते अथवा फ्रॉड होते हैं इसलिए यह जानना बहुत जरुरी है की किस digital payment का हमे इस्तेमाल करना चाहिए और किसका नहीं | मेरी नज़र में digital पेमेंट का निम्निलिखित विकल्प सबसे सबसे अच्छा है :


Airtel money

Airtel कंपनी द्वारा जारी की गयी सर्विस Airtel money आपके smartphone पर आपको पैसे लेने देने की सुविधा उपलब्ध कराती है | यह वर्ष 2012 में लांच हुई थी और यह आपको Android IOS और windows सभी माध्यमों से अपने बिल के भुगतान, पैसे भेजने व लेने जैसे अन्य कार्यो में सहायता करती है | Airtel money का इस्तेमाल पहले केवल बड़े शहरों में रहने वाले व्यक्ति ही करते थे परन्तु नोटबंदी के बाद से जनसंख्या के बहुत बड़े हिस्से के द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाने लगा |

airtel money का पूर्व उद्देश्य केवल airtel रिचार्ज के लिए इस्तेमाल करने के लिए बना था परन्तु बाद में इसे अन्य कार्यो में इस्तेमाल के लिए बनाया गया | यह पहली app थी जिसे Reserve bank of India ने payment bank licence दिया | Airtle money के उद्देश्य उन लोगो तक पहुंचना है जो बैंको से जुड़े हुए नहीं हैं व ग्रामीण क्षेत्रो में रहते हैं |


Airtel money की विशेषताएं और फायदे

• airtel money app के इस्तेमाल के लिए आपको बैंक में अपने कहते की कोई आवश्यकता नहीं है | आप बिना किसी बैंक अकाउंट के भी money transfer कर सकते हैं |

• आप 1000 से 10 000 तक की राशि अपनी Airtel money app में रख सकते हैं |

• यह इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी काम करता है, आपको इंटरनेट न होने पर घबराने की आवश्यकता नही होगी आप मुसीबत में भी Airtel money पर भरोसा कर सकते हैं | आपको केवल *400# अपने फ़ोन में डायल करना है और आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |

• आप बिना किसी हैकिंग के कहते के पैसो का लेन देन कर सकते हैं | आपको हर बार नए ट्रांसैक्शन के लिए नई ID मिलती है जिससे की आपकी मर्ज़ी के बिना कोई आपके पैसो से छेड़छाड़ नहीं कर सकता |

• Airtel money के इस्तेमाल से आपको अन्य ऑफर व वाउचर मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं |


1
0

');