दिव्या अग्रवाल ऐस ऑफ़ स्पेस की किस सीजन क...

R

| Updated on September 6, 2019 | Entertainment

दिव्या अग्रवाल ऐस ऑफ़ स्पेस की किस सीजन की विजेता थी ?

1 Answers
785 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on September 6, 2019

इन दिनों mtv पर आने वाला शो ऐस आफ स्पेस रियलिटी शोज़ में से सबसे ज्यादा बहुचर्चित शोज़ में से एक बनता जा रहा है, और अभी इसका दूसरा सीजन टेलीकास्ट किया जा रहा है, और आपको जान कर ख़ुशी होगी की इसके पहले सीज़न के ग्रैंड फिनाले में दिव्या अग्रवाल इस शो की विनर चुनी गईं। इस शो को होस्ट करने वाले टीवी सिलेब्रिटी विकास गुप्ता ने विनर के साथ कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।


Loading image...
courtesy-YouTube


बताना चाहेंगे कि शो के दौरान दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के क्लोज़नेस काफी चर्चा में रही और दोनों अपने एक्स प्रियांक शर्मा और बेनाफशा सूनावाला के खिलाफ काफी कुछ कहते हुए सुने गए।

Loading image...courtesy-www.aajkikhabar.com


बता दें कि इस शो Ace of Space में 16 कंटेस्टेंट्स 70 दिनों तक एक घर में रहे, जिनमें दिव्या अग्रवाल, वरुण सूद, प्रतीक सहजपाल जैसे अन्य कंटेस्टेंट्स शामिल थे । दरअसल इस शो के एक कंटेस्टेंट दानिश ज़ेहन की एक कार ऐक्सिडेंट में मौत हो गई, जिसके बाद होस्ट और 'बिग बॉस 11' विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर उनके लिए बड़ा ही भावुक पोस्ट किया था।

इस शो में जहां विनर दिव्या रहीं वहीं फर्स्ट रनर-अप रहे प्रतीक सहजपाल और सेकंड रनर-अप रहे दिव्या के साथी वरुण सूद। बात क्लोज़नेस तक ही नहीं रही बल्कि इस शो में वरुण दिव्या को प्रपोज़ तक कर चुके हैं।
Loading image...coutesy-Times of India


अभी हाल में इसका दूसरा सीज़न टेलीकास्ट किया जा रहा है जिसमें बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर भी एक प्रतियोगी है और अभी हाल में एक टास्क के दौरान उनके हाथ पर चोट लग गयी और डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है, इसलिए वह कुछ दिनों से शो से बाहर किये गए है |


0 Comments