| पोस्ट किया
क्या आपको पता है कि जानवर भी बात करते हैं शायद आपको मालूम नहीं होगा तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जी हां जानवर भी आपस में बात करते हैं। लेकिन जानवर ऐसी भाषा में बात करते हैं जिसे मनुष्य लोग नहीं समझ पाते हैं जानवर की भाषा केवल जानवर ही समझ पाते हैं जिस प्रकार कुत्ता रोता है तो उसके सभी साथी उसके पास आ जाते हैं। इसके अलावा बिल्ली भी म्याऊं म्याऊं करके अपनी भाषा में बात करती है। इस प्रकार सभी जानवरों की भाषा अलग-अलग होती है। जानवरों की भाषा हम इंसानों के जैसे नहीं होती।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
जानवर मनुष्य की तरह बात तो नहीं कर सकते है, लेकिन यह सच है कि जानवर आपस मे एक -दूसरे से अपनी भाषा मे बात करते है। लेकिन जानवर जिस भाषा बात करते है, उनकी भाषा मनुष्यों क़ो समझ मे नहीं आती है, जैसे कि कुत्ता रोता है तो उसके रोने की आवाज़ सुनकर उसके साथी समझ जाते है कि वह किसी मुसीबत मे है और अन्य कुत्ते उसके पास आकर बैठ जाते है।
0 टिप्पणी