जानवर मनुष्य की तरह बात तो नहीं कर सकते है, लेकिन यह सच है कि जानवर आपस मे एक -दूसरे से अपनी भाषा मे बात करते है। लेकिन जानवर जिस भाषा बात करते है, उनकी भाषा मनुष्यों क़ो समझ मे नहीं आती है, जैसे कि कुत्ता रोता है तो उसके रोने की आवाज़ सुनकर उसके साथी समझ जाते है कि वह किसी मुसीबत मे है और अन्य कुत्ते उसके पास आकर बैठ जाते है।
क्या जानवर सच में बात करते हैं?
2 Answers
384 views
S
@setukushwaha4049 | Posted on March 13, 2023
0 Comments
क्या आपको पता है कि जानवर भी बात करते हैं शायद आपको मालूम नहीं होगा तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जी हां जानवर भी आपस में बात करते हैं। लेकिन जानवर ऐसी भाषा में बात करते हैं जिसे मनुष्य लोग नहीं समझ पाते हैं जानवर की भाषा केवल जानवर ही समझ पाते हैं जिस प्रकार कुत्ता रोता है तो उसके सभी साथी उसके पास आ जाते हैं। इसके अलावा बिल्ली भी म्याऊं म्याऊं करके अपनी भाषा में बात करती है। इस प्रकार सभी जानवरों की भाषा अलग-अलग होती है। जानवरों की भाषा हम इंसानों के जैसे नहीं होती।
और पढ़े- वह कौन सा जानवर है जो जन्म लेते बच्चे जैसा रोता है?
0 Comments