ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं की लड़किया पढाई के मामले में किसी से कम हैं लेकिन जब बात होती हैं गणित की तो आपको बता दे की एएसईआर के एक सर्वे से पता चलता हैं की 14 से 16 साल उम्र के सभी लड़कों आसानी से 50 फीसदी भाग के गणित को ठीक-ठाक सुलझा लेते हैं जबकि सिर्फ 44 फीसदी लड़कियां ही ऐसी हैं जो गणित को हल कर सकती हैं |
Loading image...
(coutesy-udaan)
शिक्षा पर एएसईआर की रिपोर्ट बताती हैं की 596 जिलों के 3,54,944 परिवारों और तीन से 16 साल तक के उम्र के समूह के 5,46,527 बच्चों पर यह सर्वेक्षण किया है, जिसमें तीन पहलुओं का ध्यान रखा गया हैं जिसमें से स्कूल में दाखिला, उपस्थिति और सामान्य रूप से किताबों को पढ़ने की छमता और गणित को सही तरीके से हल करना | इसी सर्वे से पता चला की वैसे तो लड़किया पढाई के मामले में लड़को से बहुत आगे अव्वल दर्ज़े पर हैं , लेकिन एक सच यह भी हैं की जब बात अंकगणित की होती हैं तब लड़किया लड़को से थोड़ा पीछा हैं , और इस माले में लड़को का दिमाग थोड़ा तेज़ हैं |
साथ ही इस सर्वे में यह भी बताया गया की पिछले सर्वो के मुक़ाबले इस साल बच्चो में किताब पढ़ने के मामले में पहले के मुकाबले बच्चों की क्षमता सुधरी हैं |