| पोस्ट किया
आपने आज बहुत ही अच्छा सवाल पूछा है आप का सवाल है कि क्या 8400000 योनियों के बाद ही मनुष्य का जन्म मिलता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जी हां बिल्कुल 8400000 योनियों के बाद आपको मनुष्य का शरीर धारण करने का मिलता है क्योंकि 8400000 योनियों में सबसे श्रेष्ठ योनि मनुष्य की योनि होती है 8400000 योनियों के अंतर्गत आने वाले पशु पक्षी, जीव जंतु, ऐसे कई प्रजातियां आती हैं इसलिए कहते हैं कि मनुष्य को हमेशा अच्छे कर्म करना चाहिए ताकि मृत्यु के पश्चात आपकी आत्मा को कहीं भटकना ना पड़े और सीधे आपको मनुष्य का जन्म धारण करने को मिल जाए।
0 टिप्पणी