Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ramesh Kumar

Marketing Manager | पोस्ट किया |


नागरिकता संशोधन बिल क्या है इसको विस्तार से बताओ?


0
0




Content writer | पोस्ट किया


बहुमत से राजयसभा से पारित होने के बाद भारतीय नागरिकता बिल अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह विधेयक Citizenship Amendment Bill (CAB) कानून बनकर लागू हो जाएगा। ऐसे में हर कोई यह जानने का इच्छुक है की यह क्या है | तो चलिए आपको बता दें की जो बिल संसद से पास हुआ है, वह नागरिकता अधिनियम 1955 में बदलाव करेगा, इसके तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान समेत आस-पास के देशों से भारत में आने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी धर्म वाले लोगों को नागरिकता दी जाएगी| इस बिल के कानून में बदलाव होने के बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान जैसे देशों से जो गैर-मुस्लिम शरणार्थी भारत आएंगे, उन्हें यहां की नागरिकता मिलना आसान हो जाएगा,,इसके लिए उन्हें भारत में कम से कम 6 साल बिताने होंगे मगर अब से पहले नागरिकता देने का पैमाना 11 साल से अधिक था, जो एक लंबा समय था |



Letsdiskusscredit-news360



मगर इस बदलाव के विरोध में भी कुछ लोग उतरे इस पर विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि इस बिल को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरा और कहा विपक्ष का मुख्य विरोध धर्म को लेकर है | नए संशोधन बिल में मुस्लिमों को छोड़कर अन्य सभी धर्मों के लोगों को आसानी से नागरिकता देने का फैसला लिया गया है | विपक्ष इसी बात को उठा रहा है और मोदी सरकार के इस फैसले को धर्म के आधार पर बांटने वाला है|




0
0

');