फास्टर्स स्ट्रीट लीगल कार कौन से है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


balal rumy

Blogger | पोस्ट किया |


फास्टर्स स्ट्रीट लीगल कार कौन से है ?


1
0




| पोस्ट किया


Letsdiskuss

स्ट्रीट लीगल कार का अर्थ होता है एक वाहन जैसे- मोटरसाइकिल या हल्का ट्रक जो सार्वजनिक सड़कों पर उपयोग के लिए तैयार की जाती है| इसके लिए उसे लाइसेंस प्राप्त होता है| इसलिए उसमें हेडलाइट, सिग्नल रोशनी और सुरक्षा उपकरण के ख़ास व्यवस्था प्रारूप की आवश्यकता होती है|


फिलहाल दुनिया की फास्टेस्ट स्ट्रीट लीगल कार है बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट| यह कार इटली की विश्व प्रसिद्ध कार मैन्युफैक्चरर बुगाटी ऑटोमोबाइल्स की देन है जो की वॉक्सवैगन की ही एक सब्सिडियरी कंपनी है| इसका पहला मॉडल साल 2010 में लांच किया गया था|


इसके तकनीकी विशेषताओं की बात करें तो यह 0 -60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार मात्र 2.4 सेकेंड्स में हासिल कर लेती है| इसकी टॉप स्पीड 431.072 किलोमीटर प्रति घंटा है| इसमें शुरुआत में इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड हुआ करता जो 415 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार तक गाड़ी सिमित कर देता था ताकि गाड़ी के पाइयों को निकलने से बचाया जा सके|

इसका हार्सपावर 1200 मीट्रिक है| इसकी कुल कीमत 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स ($) यानी करीब 5 करोड़ रुपये है| यह एकलौती ऐसी कार है जो कि 300 नंबर के सीरियल नंबर प्लेट के साथ आती है और उसमें भी आखिर के डिजिट्स मैचिंग होते हैं| पिछले साल दुनिया भर में केवल चुनिंदा 340 बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट की बिक्री हुई थी क्योंकि इसकी निर्माण लागत दुनिया में सबसे ज़्यादा है|


1
0

');