Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


क्या आप कभी किसी अनजान की शादी में बिन बुलाये खाना खाने गए हैं ?


3
0




Content writer | पोस्ट किया


अब तक आपने आमिर खान की फिल्मों में देखा होगा की बिना बुलाये आप कही भी जा सकते है लेकिन आपको यह नहीं पता ऐसा सच में भी होता है | वैसे तो यह बहुत ही अजीब लगता है किसी अनजान की शादी में बिन बुलाएं जाना जिसे ना कभी आपने देखा हो ना मिले हो लेकिन सच बताऊ तो यह मैंने बहुत अच्छे से अनुभव किया हुआ है क्योंकि मैं दो बार अपने दोस्तों के साथ बिना बुलाएं शादी में गयी हुई हूँ |
Letsdiskuss (courtesy-Shaadi)

आपको अपना पहला अनुभव बताती हूँ एक दिन मैं अपने दोस्तों के साथ ट्यूशन से वापस आ रही थी तब सभी दोस्तों ने कहा की कुछ खाने चलते है उसके बाद हमने देखा कि एक शादी हो रही है तभी एक दोस्त ने चिल्लाकर जल्दी से कहा क्यों ना आज किसी शादी में चलते है , पहले दो मिनट तो हम सब उसको घूरते रहे लेकिन फिर हमें लगा की ये जीवन में एक अलग तरह का अनुभव हो जायेगा इसलिए हमें जाना चाहिए बस फिर क्या था हम पांच लोगो की टोली चल पड़ी बेगानी शादी में अब्दुल्ला बनने |
(courtesy-coffeegossip)

जैसे ही हम शादी में घुसे पहले तो बहुत अटपटा लगा की अगर किसी ने कुछ पूछ लिया तो क्या कहेंगे, कौन है कहाँ से आये है लेकिन हम सबसे बचते बचाते सीधा वहां चलें गए जहाँ पर खाना था और फिर खाना खा कर बाहर आ गए | उसके बाद यह एहसास हुआ शादी वाले घर में सब इतने व्यस्त होते है की उन्हें सबसे मिलने का वक़्त नहीं मिलता |


1
0

');