हमारी Education हमारे रोजगार पर किस प्रकार प्रभाव डालती हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


दलबीर सिंह

Mechanical engineer | पोस्ट किया | शिक्षा


हमारी Education हमारे रोजगार पर किस प्रकार प्रभाव डालती हैं ?


4
0




Creative director | पोस्ट किया


साधारण सी बात है रोजगार पूरी तरह आपकी शिक्षा पर निर्भर करता है | जितनी आपकी शिक्षा होगी उतना ही बेहतर रोजगार आपको मिलेगा | यदि आपने बाहरवीं कक्षा तक पढ़ाई कि है तो आपको उसके अनुसार ही नौकरी मिलेगी | CA कि पढ़ाई कि है तो परीक्षा पास करने पर CA की नौकरी मिलेगी | रोजगार तो तभी मिलेगा न जब उस रोजगार कि आवश्यकता अनुसार आपके पास ज्ञान व डिग्री हो |

हाँ यदि आपमें किसी अलग तरह का टैलेंट या ज्ञान है तो उसके आधार पर भी आपको नौकरी मिल सकती है |
Letsdiskuss


3
0

Delhi Press | पोस्ट किया


वर्तमान समय में job को लेकर सभी परेशानी हैं, और job बहुत विवादों में चल रहा हैं | जैसा कि एक ख़बर मैं मोदी सरकार पर Congress के एक प्रवक्ता ने आरोप लगाया हैं, कि उनके द्वार किये गए नोटबंदी के करण कई लोगों की नौकरी चली जाती हैं | 2019 के चुनाव आ रहे हैं, पर नौकरी को लेकर काफी विवादों छिड़ा हुआ हैं |


हमारी education का हमारे रोजगार पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं | पहले समय में कहा जाता था, जैसी आपकी Education होगी आपको job भी उसके प्रकार से ही मिलेगी | लोग सिर्फ पढाई पर ध्यान देते थे सिर्फ आगे जाना हैं दूसरे से बस यही और इसके सिवा और कुछ नहीं | वर्तमान में हमारा education system केवल एक व्यापार बन गया हैं | इसके सिवा और कुछ नहीं |

आज कल education का असर हमारी job पर नहीं होता | क्योकि देश में जितना corruption हो गया हैं, अब तो education का कोई महत्व ही नहीं रह गया | पहले समय में लोग पढ़ाई करते थे और अपनी पढ़ाई के दम पर ही किसी भी exam को clear करते थे, परन्तु अब ऐसा नहीं नहीं | अब किसी भी exam को clear करने के लिए पढ़ाई की नहीं बल्कि रिश्वत की जरूरत होती हैं |

मुझे नहीं लगता हमारी education का प्रभाव हमारी job पर होता हैं | अगर education की value कही हैं, तो वो सिर्फ private job में हैं, जहां आपको आपकी education के हिसाब से जॉब मिलती हैं |

Letsdiskuss

(Courtesy : Samachar Nama )


2
0

| पोस्ट किया


आज के समय में अच्छी जॉब मिल पाना बहुत ही मुश्किल है खास करके कम पढ़े लिखे व्यक्तियों के लिए क्योंकि आज के समय में पढ़े लिखे व्यक्ति को जॉब नहीं मिल पाती है तो कम पढ़े हुए व्यक्ति को कैसे मिल पाएगी। तथा जॉब भी आपको आपकी एजुकेशन के आधार पर मिलती है यदि आप 12वीं पास है तो आपको उसी के आधार पर जॉब मिलेगी और यदि आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है तो उसके बेस पर आपको जॉब मिल सकती है। और आज के समय में तो पढ़ाई कोई मायने ही नहीं है खास करके सरकारी चौक में। इसीलिए तो पढ़े-लिखे व्यक्ति आज छोटी मोटी जॉब पर अपना गुजारा कर रहे हैं।Letsdiskuss


1
0

');