Mechanical engineer | पोस्ट किया | शिक्षा
Creative director | पोस्ट किया
साधारण सी बात है रोजगार पूरी तरह आपकी शिक्षा पर निर्भर करता है | जितनी आपकी शिक्षा होगी उतना ही बेहतर रोजगार आपको मिलेगा | यदि आपने बाहरवीं कक्षा तक पढ़ाई कि है तो आपको उसके अनुसार ही नौकरी मिलेगी | CA कि पढ़ाई कि है तो परीक्षा पास करने पर CA की नौकरी मिलेगी | रोजगार तो तभी मिलेगा न जब उस रोजगार कि आवश्यकता अनुसार आपके पास ज्ञान व डिग्री हो |
0 टिप्पणी
Delhi Press | पोस्ट किया
वर्तमान समय में job को लेकर सभी परेशानी हैं, और job बहुत विवादों में चल रहा हैं | जैसा कि एक ख़बर मैं मोदी सरकार पर Congress के एक प्रवक्ता ने आरोप लगाया हैं, कि उनके द्वार किये गए नोटबंदी के करण कई लोगों की नौकरी चली जाती हैं | 2019 के चुनाव आ रहे हैं, पर नौकरी को लेकर काफी विवादों छिड़ा हुआ हैं |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज के समय में अच्छी जॉब मिल पाना बहुत ही मुश्किल है खास करके कम पढ़े लिखे व्यक्तियों के लिए क्योंकि आज के समय में पढ़े लिखे व्यक्ति को जॉब नहीं मिल पाती है तो कम पढ़े हुए व्यक्ति को कैसे मिल पाएगी। तथा जॉब भी आपको आपकी एजुकेशन के आधार पर मिलती है यदि आप 12वीं पास है तो आपको उसी के आधार पर जॉब मिलेगी और यदि आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है तो उसके बेस पर आपको जॉब मिल सकती है। और आज के समय में तो पढ़ाई कोई मायने ही नहीं है खास करके सरकारी चौक में। इसीलिए तो पढ़े-लिखे व्यक्ति आज छोटी मोटी जॉब पर अपना गुजारा कर रहे हैं।
0 टिप्पणी