वर्तमान समय में job को लेकर सभी परेशानी हैं, और job बहुत विवादों में चल रहा हैं | जैसा कि एक ख़बर मैं मोदी सरकार पर Congress के एक प्रवक्ता ने आरोप लगाया हैं, कि उनके द्वार किये गए नोटबंदी के करण कई लोगों की नौकरी चली जाती हैं | 2019 के चुनाव आ रहे हैं, पर नौकरी को लेकर काफी विवादों छिड़ा हुआ हैं |
हमारी education का हमारे रोजगार पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं | पहले समय में कहा जाता था, जैसी आपकी Education होगी आपको job भी उसके प्रकार से ही मिलेगी | लोग सिर्फ पढाई पर ध्यान देते थे सिर्फ आगे जाना हैं दूसरे से बस यही और इसके सिवा और कुछ नहीं | वर्तमान में हमारा education system केवल एक व्यापार बन गया हैं | इसके सिवा और कुछ नहीं |
आज कल education का असर हमारी job पर नहीं होता | क्योकि देश में जितना corruption हो गया हैं, अब तो education का कोई महत्व ही नहीं रह गया | पहले समय में लोग पढ़ाई करते थे और अपनी पढ़ाई के दम पर ही किसी भी exam को clear करते थे, परन्तु अब ऐसा नहीं नहीं | अब किसी भी exam को clear करने के लिए पढ़ाई की नहीं बल्कि रिश्वत की जरूरत होती हैं |
मुझे नहीं लगता हमारी education का प्रभाव हमारी job पर होता हैं | अगर education की value कही हैं, तो वो सिर्फ private job में हैं, जहां आपको आपकी education के हिसाब से जॉब मिलती हैं |
Loading image...
(Courtesy : Samachar Nama )