Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया | ज्योतिष
Astrologer,Shiv shakti Jyotish Kendra | पोस्ट किया
घर में पैसो की कमी को पूरा करने के लिए कुछ निश्चित उपाय होते हैं जिनका आपको पालन करना होता है | सभी लोग चाहते हैं उसके जीवन में कभी धन की कोई कमी न हो इसके लिए वह बहुत कुछ करता भी है | आज आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे आपके जीवन में पैसों की कमी को दूर किया जा सकता है |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज के समय में महंगाई को देखते हुए लोग काफी परेशान है ऐसे में आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी की यदि आपके घर में पैसे की तंगी चल रही है तो आप इस तंगी को दूर कैसे कर सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में पैसे की तंगी या फिर धन का नुकसान होता है तो इस से निदान पाने के लिए आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर जाएं और वहां पर जाकर पीले रंग के कपड़े में चावल बांधकर माता को न्योता दे। इसके बाद घर जाकर माता लक्ष्मी के लिए चौकी तैयार करें और फिर उस पर माता लक्ष्मी की फोटो रखें इसके बाद माता लक्ष्मी की पूजा करें ऐसी मान्यता है कि यदि आप 11शुक्रवार को लगातार ऐसे करते है तो माता लक्ष्मी आपके घर में अपार धन की वर्षा करेंगी।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
यदि आपके घर मे पैसो की कमी रहती है तो आप रोजाना पीपल के पेड़ मे जल चढ़ाये तथा माता लक्ष्मी का जाप करने से घर मे सुख -समृद्धि बनी रहती है साथ ही घर मे पैसो की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है।
आपके घर मे अक्सर पैसो की कमी रहती है तो तिजोरी में लाल रेशम के कपड़े में हल्दी की तीन गांठे तथा थोड़ी सी मिश्री बांधकर तिजोरी मे रखने से घर में पैसे की कमी दूर हो जाती है।
0 टिप्पणी