Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया | ज्योतिष


घर से पैसों की कमी को कैसे दूर किया जा सकता है ?


5
0




Astrologer,Shiv shakti Jyotish Kendra | पोस्ट किया


घर में पैसो की कमी को पूरा करने के लिए कुछ निश्चित उपाय होते हैं जिनका आपको पालन करना होता है | सभी लोग चाहते हैं उसके जीवन में कभी धन की कोई कमी न हो इसके लिए वह बहुत कुछ करता भी है | आज आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे आपके जीवन में पैसों की कमी को दूर किया जा सकता है |


रंगों का महत्व :-

वास्तु के हिसाब से रंगों का बड़ा महत्व होता है | अगर आप आर्थिक दौर से गुज़र रहे हैं तो आप घर की उत्तर दिशा में नीला रंग करवा दें, इससे आपका आर्थिक संकट कम होगा |

पानी का स्थान :-

अगर आपके घर पानी का स्थान गलत बना हो तो घर में आपके परिवार वालों का स्वास्थ ख़राब रह सकता है , इसके लिए आप पानी का स्थान उत्तर दिशा की तरफ बनवायें यह आपके परिवार वालों के स्वस्थ के लिए लाभदायक होगा |

एक्वेरियम की दिशा :-

कुछ लोग घर में एक्वेरियम ले आते हैं सजावट के लिए वो उसको कई बार गलत दिशा में रख देते हैं | वास्तु के अनुसार एक्वेरियम को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए | एक्वेरियम में 9 मछलियां होनी चाहिए यह बहुत ही सुबह होती है |

पिरामिड :-

घर की उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरामिड रखना घर में सुख शांति और समृद्धि लाता है |

Letsdiskuss (courtesy-realtymyths.com)



2
0

| पोस्ट किया


आज के समय में महंगाई को देखते हुए लोग काफी परेशान है ऐसे में आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी की यदि आपके घर में पैसे की तंगी चल रही है तो आप इस तंगी को दूर कैसे कर सकते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में पैसे की तंगी या फिर धन का नुकसान होता है तो इस से निदान पाने के लिए आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर जाएं और वहां पर जाकर पीले रंग के कपड़े में चावल बांधकर माता को न्योता दे। इसके बाद घर जाकर माता लक्ष्मी के लिए चौकी तैयार करें और फिर उस पर माता लक्ष्मी की फोटो रखें इसके बाद माता लक्ष्मी की पूजा करें ऐसी मान्यता है कि यदि आप 11शुक्रवार को लगातार ऐसे करते है तो माता लक्ष्मी आपके घर में अपार धन की वर्षा करेंगी।Letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


यदि आपके घर मे पैसो की कमी रहती है तो आप रोजाना पीपल के पेड़ मे जल चढ़ाये तथा माता लक्ष्मी का जाप करने से घर मे सुख -समृद्धि बनी रहती है साथ ही घर मे पैसो की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है।


आपके घर मे अक्सर पैसो की कमी रहती है तो तिजोरी में लाल रेशम के कपड़े में हल्दी की तीन गांठे तथा थोड़ी सी मिश्री बांधकर तिजोरी मे रखने से घर में पैसे की कमी दूर हो जाती है।

Letsdiskuss


2
0

');