वायग्रा का इस्तेमाल कितना खतरनाक है?

image

| Updated on November 20, 2023 | Health-beauty

वायग्रा का इस्तेमाल कितना खतरनाक है?

4 Answers
368 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 27, 2022

वायग्रा एक तरह से मेडिसिन होती है, इसका इस्तेमाल ज्यादातर पुरुष करते है, अपनी मर्दाना शक्ति को बढ़ाने के लिए वायग्रा मेडिसिन का यूज़ करते है।वायग्रा का इस्तेमाल उन पुरुषो को करना चाहिए जिनको नपुंसकता की समस्या होती है। वायग्रा मेडिसिन का इस्तेमाल बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि इसका सेवन करने से सीने मे दर्द, सिर दर्द,अटैक आने की समस्याऐ भी हो सकती है, इसलिए वायग्रा मेडिसिन का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बिना ना ले।Article image

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 6, 2022

वायग्रा एक ऐसी मेडिसिन होती है जिसका प्रयोग पुरुष यौन क्षमता को बढ़ाने के लिए करते हैं तथा इसका इस्तेमाल करने से पुरुष के लिंग में रक्त का प्रवाह होने लगता है जिसका असर आधे से 1 घंटे तक का होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना किसी डॉक्टर की सलाह के वायग्रा का इस्तेमाल करना पुरुष की सेहत के लिए कितना हानिकारक हो सकता है इसके इस्तेमाल से सिर में दर्द होने लगता है, त्वचा लाल हो जाती है, पेट से जुड़ी समस्याएं होने लगती है। इसलिए जब भी आप वायग्रा का इस्तेमाल करें तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।Article image

1 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 2, 2023

वायग्रा टेबलेट का इस्तेमाल ज्यादातर पुरुष अपनी सेक्स पावर क़ो बढ़ाने के लिए करते है लेकिन पुरुषो क़ो इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि दूसरी दवाओं के साथ यदि पुरुष वायग्रा टेबलेट खाते है तो इसका परिणाम बहुत ही खतरनाक हो सकता हैं।


वही दूसरी ओर यदि किसी व्यक्ति को थोड़ी सी मेहनत करने पर उनके सीने मे दर्द होने लगता है और सांस लेने की गति तेज़ हो जाती हो, तो उन व्यक्तियों क़ो वायाग्रा टेबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Article image

1 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on November 19, 2023

क्या आप जानते हैं वायग्रा टेबलेट का इस्तेमाल कौन करता है और इसके इस्तेमाल से क्या-क्या फायदे हैं और क्या-क्या नुकसान है चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं। दोस्तों वायग्रा टेबलेट का इस्तेमाल पुरुष करते हैं। सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए। लेकिन हम आपको बता दें कि यदि आप इसका इस्तेमाल अधिक मात्रा में करते हैं तो इसके बहुत से नुकसान हो सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि क्या-क्या नुकसान होते हैं।

डॉक्टर का कहना है कि यदि लंबे समय तक पुरुष इसका इस्तेमाल करते हैं। तो कभी-कभी उनकी आंख की रोशनी भी जा सकती है इसलिए वयग्रा का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करना चाहिए।वयग्रा के इस्तेमाल से सिर दर्द की समस्या, उल्टी आने की समस्या, आंखों में कम दिखाई देने की समस्या,गर्मी लगना,नाक का बंद होना, कुछ इस तरह के साइड इफेक्ट दिखाई देने लगते हैं।

Article image

1 Comments