फेसबुक पेज, फेसबुक के द्वारा दिया गया एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है इस सुविधा का प्रयोग बहुत सारे लोग करते है जैसे की अभिनेता ,अभिनेत्रियां, व्यपारी और राजनेता इसके सहायता से लोग अपने ब्रांड को एक वैल्यू दिलाते है जैसे की व्यापारी अपनी वस्तु को अधिक से अधिक लोगो तक अपने वस्तु को पहुँचता है ऐसे ही कार्य अभिनेता ,राजनेता करते है।
आइये अब जानते है कैसे बनाते है फेसबुक पेज
प्रथम चरण -
सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिंग करे
दूसरा चरण -
अगर आप फेसबुक में मोबाइल से लॉगिन करते है तब आप देखेंगे आपके फेसबुक अकाउंट के दाहिने तरफ तीन लाइन दिखेंगी जिसपे आप क्लिक करेंगे तो तो एक मेनू खुल कर आएगा जिसमे पेज का ऑप्शन दिया रहता है
- अगर आप कंप्यूटर में फेसबुक अकाउंट खोलेंगे तो वह पर सबसे ऊपर ही पेज का ऑप्शन रहता है

तीसरा चरण
अब आप पेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो तो आपको वहां पर create page का ऑप्शन दिखेगा
चौथा चरण
अब आप create page पर क्लिक करे जब आप create page पर क्लिक कर देंगे तब आपको कुछ इनफार्मेशन माँगा जाता है जैसे की पेज का नाम ,पेज की कैटेगरी ,और पेज के डिस्क्रिप्शन
अब आपका पेज हो गया तैयार