Advertisement

Advertisement banner
Science & Technologyमैं अपना खुद का फेसबुक पेज कैसे बनाऊं?
H

| Updated on February 20, 2021 | science-and-technology

मैं अपना खुद का फेसबुक पेज कैसे बनाऊं?

1 Answers
H

@himanshusingh9918 | Posted on February 20, 2021

फेसबुक पेज, फेसबुक के द्वारा दिया गया एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है इस सुविधा का प्रयोग बहुत सारे लोग करते है जैसे की अभिनेता ,अभिनेत्रियां, व्यपारी और राजनेता इसके सहायता से लोग अपने ब्रांड को एक वैल्यू दिलाते है जैसे की व्यापारी अपनी वस्तु को अधिक से अधिक लोगो तक अपने वस्तु को पहुँचता है ऐसे ही कार्य अभिनेता ,राजनेता करते है।

 

 
आइये अब जानते है कैसे बनाते है फेसबुक पेज
 
प्रथम चरण -
सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिंग करे
 
Letsdiskuss
दूसरा चरण -
 
अगर आप फेसबुक में मोबाइल से लॉगिन करते है तब आप देखेंगे आपके फेसबुक अकाउंट के दाहिने तरफ तीन लाइन दिखेंगी जिसपे आप क्लिक करेंगे तो तो एक मेनू खुल कर आएगा जिसमे पेज का ऑप्शन दिया रहता है
 
Article image
 
 
  • अगर आप कंप्यूटर में फेसबुक अकाउंट खोलेंगे तो वह पर सबसे ऊपर ही पेज का ऑप्शन रहता है

Article image

तीसरा चरण
अब आप पेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो तो आपको वहां पर create page का ऑप्शन दिखेगा
 
Article image
 
 
चौथा चरण
अब आप create page पर क्लिक करे जब आप create page पर क्लिक कर देंगे तब आपको कुछ इनफार्मेशन माँगा जाता है जैसे की पेज का नाम ,पेज की कैटेगरी ,और पेज के डिस्क्रिप्शन
 
Article image
अब आपका पेज हो गया तैयार
0 Comments