Others

झूठे लोग सच का भ्रम कैसे पैदा करते है ?

S

| Updated on October 19, 2021 | others

झूठे लोग सच का भ्रम कैसे पैदा करते है ?

2 Answers
376 views
P

@pritysingh8243 | Posted on October 19, 2021

आपने अपने आसपास बहुत से ऐसे लोगों को देखा होगा जो बहुत ही सफाई से झूठ बोलते हैं वे लोग अपने झूठ को इतने यकीन से बोलते हैं कि उसकी बात सच लगने लगती है और और हम सोचने लगते हैं कि वह व्यक्ति इतने यकीन से बोल रहा है तो वाह सच ही बोल रहा होगा लेकिन वैज्ञानिक हमारे इस विचार को सही नहीं मानते हैं वैज्ञानिक इसे सच का भ्रम मानते हैंLoading image...

0 Comments
S

@shivangijain4031 | Posted on October 23, 2021

झूठे लोग सच का भ्रम इस तरह से बनाते हैं जैसे कि कुछ लोग झूठ को इतनी सफाई से बोलते हैं कि पता नहीं चलता है कि वो झूठ बोल रहे हैं या सच? क्योंकि झूठ बोलने वाला किसी भी बात को कितनी भी सफाई से कहेगा तो वह सच लगेगी और झूठ बोलने पर कोई भी बात कही जा सकती है चाहे वह वास्तविक हो या गैर वास्तविक। इस प्रकार झूठ बोलने वाले सच का भ्रम पैदा करते हैं और सामने वाले को भ्रमित कर देते हैं।

झूठ बोलने वाले व्यक्ति इतने चालाक होते हैं कि बार-बार उनके बोलने से लोग सच मान लेते हैं क्योंकि ऐसे लोगों की मानसिकता ऐसी होती है किसी भी तरीके से रख सकते हैं कि उनके आगे बुद्धिमान भी फेल जाते हैं। झूठ इस प्रकार से बोला जाता है कि सामने वाले को धोखे में रखा जा सके। कभी-कभी झूठ इसलिए भी बोला जाता है कि किसी का इससे भला होता है। झूठ बोलने का तात्पर्य ये भी होता है कभी-कभी कोई बात सच होती है पर वह वास्तव में सच नहीं होती है इसलिए भी झूठ बोल कर उसे टाल दिया जाता है कि हम किसी भी ऐसी बात पर यकीन ना करें जो वास्तव में सच नहीं है।

झूठ बोलने से कुछ देर के लिए सुकून मिलता है लेकिन उसके बाद उससे वो सुकून छिन जाता है। वो कहते हैं ना कि सच का रास्ता कठिन जरूर होता है लेकिन उसकी मंज़िल साफ होती है पर झूठ का रास्ता चाहे जितना साफ हो उसको मंज़िल पर अंधेरा होता है जहां जाना नामुमकिन होता है।Loading image...

0 Comments