System Engineer IBM | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
होठों पर लिपस्टिक लगाना हर एक औरत को पसंद होता है। यदि महिला अपने होठों पर लिपस्टिक नहीं लगाती है तो उस का सिंगार अधूरा सा लगता है और जब वे लिपस्टिक लगा देती है तो उसके चेहरे की सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है। होठों पर लिपस्टिक लगाने से हमारी होंठ कोमल और मुलायम बनी रहती है। यदि आप अपने होठों पर गहरे लाल रंग की लिपस्टिक लगाती हैं तो यह रंग आपकी होठों पर बहुत ही अच्छा निखार देगा। जब एक महिला लिपस्टिक लगाकर मुस्कुराती है तो उसकी मुस्कान बहुत ही प्यारी लगती है। यहां पर मैं आपको दिखाना चाहती हूं कि लिपस्टिक लगाने के बाद आपकी होंठ कुछ इस तरह से दिखाई देगी ।
0 टिप्पणी
Media specialist | पोस्ट किया
एक महिला के श्रृंगार में हर चीज़ बहुत महत्वपूर्ण होती है अब चाहें वो आँखों की बात हों या फिर माथे पर बिंदी सजाने की बात हो ऐसे लिपस्टिक भी पूरे श्रृंगार में बहुत जरुरी अंग है जो हमारी ना केवल होठों की सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि यह किसी भी महिला के चेहरे के श्रृंगार को पूरा भी करती है |
courtesy-GoodFon.com
लिपस्टिक लगाने के फायदें -
0 टिप्पणी
0 टिप्पणी