| Updated on July 7, 2022 | Health-beauty
लिपस्टिक से कैसे होठों की सुंदरता बढ़ती है ?
@satyendrapratap4130 | Posted on April 26, 2019
इस तस्वीर में दिख रहा है गहरे रंग की लिपस्टिक से महिला के होंठ बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। उदाहरण के तौर पर होंठ एक बिना पेंट की हुई दीवार के समान है जैसे ही हम दीवार को पेंट करते हैं वह दीवार खूबसूरत लगने लगती है और उस घर की भी खूबसूरती बढ़ जाती है ठीक उसी प्रकार जैसे ही हम होंठ पर लिपस्टिक लगाते हैं हमारे होठों की खूबसूरती बढ़ जाती है और हमारे चेहरे भी खूबसूरत सुंदर लगने लगता है।
Loading image...
@komalverma6596 | Posted on August 10, 2019
एक महिला के श्रृंगार में हर चीज़ बहुत महत्वपूर्ण होती है अब चाहें वो आँखों की बात हों या फिर माथे पर बिंदी सजाने की बात हो ऐसे लिपस्टिक भी पूरे श्रृंगार में बहुत जरुरी अंग है जो हमारी ना केवल होठों की सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि यह किसी भी महिला के चेहरे के श्रृंगार को पूरा भी करती है |
Loading image...courtesy-GoodFon.com
लिपस्टिक लगाने के फायदें -
होठों पर लिपस्टिक लगाना हर एक औरत को पसंद होता है। यदि महिला अपने होठों पर लिपस्टिक नहीं लगाती है तो उस का सिंगार अधूरा सा लगता है और जब वे लिपस्टिक लगा देती है तो उसके चेहरे की सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है। होठों पर लिपस्टिक लगाने से हमारी होंठ कोमल और मुलायम बनी रहती है। यदि आप अपने होठों पर गहरे लाल रंग की लिपस्टिक लगाती हैं तो यह रंग आपकी होठों पर बहुत ही अच्छा निखार देगा। जब एक महिला लिपस्टिक लगाकर मुस्कुराती है तो उसकी मुस्कान बहुत ही प्यारी लगती है। यहां पर मैं आपको दिखाना चाहती हूं कि लिपस्टिक लगाने के बाद आपकी होंठ कुछ इस तरह से दिखाई देगी ।Loading image...