Student | पोस्ट किया | शिक्षा
Student | पोस्ट किया
ये तो आप जानते ही होंगे की सन 1206 में कुतुबुद्दीन ऐबक के द्वारा दिल्ली में गुलाम वंश की स्थापना की गई थी। कुतुबुद्दीन ऐबक मोहम्मद गौरी का गुलाम था। इसलिए उसने गुलाम नाम रखकर ही शासन करना प्रारंभ किया। दिल्ली सल्तनत में गुलाम वंश सन 1206 मे आरंभ होता है और सन 1290 मे इस वंश का अंतिम शासक क्यूमर्स का अंत जलालुद्दीन खिलजी द्वारा कर दिया जाता है। और अगला वंश खिलजी सत्ता पर आता है। इस वंश में सभी तुर्क मुसलमान शासक होते हैं।
0 टिप्पणी