जी न्यूज़ में कितने लोग कोरोना संक्रमित ...

P

| Updated on May 19, 2020 | News-Current-Topics

जी न्यूज़ में कितने लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ?

1 Answers
424 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on May 19, 2020


पूरी दुनिया को अपने कदमों पर झुकाने वाले कोरोना वायरस ने किसी को नहीं बख्शा है, स्वास्थ्य कर्मी हो या पुलिसवाला... आपदा प्रबंधन कर्मी हो या फौज वाला महाराष्ट्र में कई पुलिसकर्मी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं कई सैनिक भी इस वायरस से अछूते नहीं रहे हैं यहां तक कि इस वायरस से बचाने वाले भगवान यानी कि डॉक्टर भी इस वायरस के प्रकोप से नहीं बच पाया वह भी इससे संक्रमित हुए हैं.

मीडिया कर्मियों के भी इस वायरस के चपेट में आने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच ज़ी न्यूज़ से खबर आ रही है कि वहां करीब 24 कर्मचारी क्रोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहां पर पहले 4 लोगों का क्रोना पॉजिटिव पाए गए थे, उसके बाद 52 लोगों का टेस्ट कराया गया था टेस्ट में करीब 24 कर्मचारी करोना पॉजिटिव निकले. पूरे जी हाउस में हड़कंप मच गया.प ऑफिस को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.

अब देखना यह होगा कि कितने लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं उम्मीद है कि इनकी संख्या और अधिक बढ़ सकती है अब पूरे जी मीडिया के कर्मचारियों का टेस्ट किया जाएगा.जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के अधिक अनुमान है.
Loading image...
0 Comments
जी न्यूज़ में कितने लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ? - letsdiskuss