Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया | शिक्षा


रेलवे भर्ती बोर्ड 2019 की कितने पदों की भर्तियां निकली हैं ?


1
0




Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया


इस बार भारतीय रेलवे छात्रों के लिए बहुत सारे सुनहरे अवसर लेकर आया है | साल 2019 में भारतीय रेलवे ने नौकरी पाने के लिए भारी मात्रा में भर्तियां निकाली है | लेकिन यह वैकेंसी ख़ास तौर पर जूनियर इंजीनियर्स, सूचना प्रौद्योगिकी में जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और Metallurgy सहायक के पदों के लिए निकाली गई हैं | इन सभी पदों के लिए सभी आवेदनकर्ता 2 जनवरी 2019 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

Letsdiskuss
इस साल भारतीय रेलवे सभी जूनियर इंजीनियर पदों पर 14,059 भर्तियां लायी थी, लेकिन ठीक एक दिन बाद ही इसे घटा कर 546 कम कर दिया गया | जूनियर इंजीनियर पदों के लिए सिर्फ डिप्लोमा, डिग्रीधारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र 33 साल होनी चाहिए |

साथ ही आपको बता दे की अब रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद में 1446, मुंबई में 1544, कोलकाता में 1519, चेन्नई में 1183 से अधिक पद शामिल हैं | जिसमें से मेटैरियल सुपरीटेंडेंट 456, कैमिकल एंड मैटालर्जिकल असिस्टेंट के 494 पद हैं।
सभी पदों के चयन के लिए 2 स्टेज में परीक्षा ली जाएगी जिसका पहला चरण कम्प्यूटर पर आधारित होगा , और दूसरा चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा |

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू - 2 जनवरी, 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 जनवरी, 2019
कम्प्यूटर आधारितप्रथम चरण सीबीटी एग्जाम - अप्रैल या मई 2019


0
0

');